लखनऊः गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी जगदेव सिंह जग्गा ने पूछताछ में बताया है कि उसने मध्य प्रदेश से 20 आधुनिक पिस्टल खरीदी थी. जिनको उसे अपने एजेंटों तक पहुंचाना था. लेकिन तबतक पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं अब खुफिया विभाग जग्गा के नेटवर्क का पता लगाने के लिए पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है. वहीं जग्गा ने पूछताछ में कहा है कि वो उत्तर प्रदेश में अपना आतंकी नेटवर्क खड़ा करना चाहता था. जिसके लिए उसे विदेशों से फंडिंग भी मिल रही थी.
जग्गा ने आतंकी घटनाओं के लिए खरीदी थी 20 पिस्टल
इसमें से करीब पांच पिस्टल बरामद कर ली गयी है. और बाकी असलहों की तलाश की जा रही है. अमृतसर की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल और लखनऊ पुलिस के संयुक्त अभियान में जगदेव सिंह जग्गा को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने जग्गा के साथी जगरूप सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच पिस्टल बरामद की थी. तीन पिस्टल जग्गा ने पहले से जेल में बंद अपने एजेंट साथी जसवीर सिंह को बेची थी. वहीं पूछताछ में खालिस्तानी आतंकी जग्गा ने पुलिस को बताया कि उसका एक बड़ा एजेंट बलजीत सिंह भी अमृतसर जेल में ही बंद है. वहीं अब अमृतसर पुलिस बलजीत को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है. आपको बता दें कि बलजीत जग्गा के लिए टेरर फंडिंग का भी काम करता था. विदेश से वो टेरर फंडिंग के नाम पर पैसा मंगाता था.