लखनऊ: राजधानी लखनऊ के निराला नगर स्थित इंडिया हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने सोमवार को एक मरीज को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद अस्पताल से तीमारदार शव लेकर घर पहुंचे. घर पहुंचकर जब परिजनों ने देखा कि उसकी सांसे चल रही है. आनन-फानन में परिजनों ने मरीज को उठाकर लोहिया अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बेड न खाली होने की बात कही.
जिंदा मरीज को किया मृत घोषित
- राजधानी लखनऊ के निराला नगर स्थित इंडिया हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने सोमवार को एक मरीज को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
- परिजव शव लेकर घर लेकर पहुंचे तो देखा उसकी सांसे चल रही है.
- जिसके बाद परिजन आनन-फानन में मरीज को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बेड खाली न होने का हवाला देकर वापस कर दिया.
- तीमारदार महेश को लेकर इंदिरानगर स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
- परिजनों का कहना है कि 9 दिन में उपचार के दौरान 6 लाख वसूले गए.
- तीमारदारों ने सीएम से लिखित शिकायत की बात भी कही है.