लखनऊ: दीपावली का त्योहार आने को हैं. इस त्योहार पर जमकर पटाखे जलाए जाते हैं, लेकिन इस बार नई गाइडलाइन जारी होने के चलते लोग बड़ी सादगी से दीपावली का त्योहार मनाएंगे. वहीं व्यापारियों की मानें तो इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा 40 प्रतिशत व्यापार कम हो रहा है. रिटेल दुकानों की बात की जाए तो इस बार केवल पुराने ही दुकानदारों को लाइसेंस दिया गया है. नए दुकानदारों को इस बार लाइसेंस नहीं दिया जाएगा. वहीं राजधानी के हर थाना क्षेत्र में एक से दो बाजार को खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं एक बाजार में करीब 20 से 22 दुकानें खुलेंगी. कारोबारियों की मानें तो पिछले वर्ष 70 से 75 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था. लेकिन, इस बार उम्मीद कब लग रही है.
बाजार में पटाखों की कीमत
पटाखा | कीमत |
12 स्टार | 100 से 200 रुपये तक |
15 स्टार | 180 रुपये |
राइडर | 150 रुपये |
मल्टी पाइप | 180 से 450 रुपये तक |
120 शॉर्ट | 1250 रुपए |
60 शॉर्ट | 700 रुपये |
30 शॉर्ट | 350 से 450 रुपये तक |
चरखी | 150 से 200 रुपये तक |
अनार | 150 से 200 रुपये तक |
रॉकेट | 150 से 450 रुपये तक |
तैयार हो रही है नई गाइडलाइन!
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में चाइनीज पटाखों की बिक्री पर इस बार पुलिस और प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. इनकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इस दीपावली पर पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी रोक लगाए जाने की तैयारी है. हालांकि इसको लेकर अभी कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार गृह विभाग पटाखों की बिक्री को लेकर गाइडलाइन तैयार कर रहा है.
पटाखों को लेकर शासन का निर्देश
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि चाइनीज व विदेशी पटाखों की बिक्री पर पूरी तरीके से प्रतिबंध रहेगा और इन्हें बेचने वालों खरीदने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने भी चाइनीज पटाखों की बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही पटाखा बाजार में सुरक्षा व्यवस्था व कोविड-19 की गाइडलाइन की सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश जारी किया है.
'बाजार में पसरा सन्नाटा'
थोक पटाखा व्यापारी महेश गुप्ता बताते हैं कि इस बार व्यापार आधे से कम पर आ गया है. बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस बार ज्यादा आवाज के पटाखे नहीं आए हैं. चरखी, अनार के साथ-साथ हल्के पटाखों को मंगाया गया है.
'40 प्रतिशत कारोबार में आई कमी'
थोक विक्रेता अखिलेश गुप्ता बताते हैं कि पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष 40 प्रतिशत कारोबार में कमी आई है. हम लोगों के निवेदन पर ज्वाइंट कमिश्नर ने यह आदेश दिया है कि जहां-जहां दुकानें लगती थी. पुराने दुकानदारों को लाइसेंस दिया जाएगा. उसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. 25 से 30 लाइसेंस बन ही चुके हैं. बचे हुए लाइसेंस भी जल्द बन जाएंगे. दुकान पुराने नियत स्थान पर ही लगेंगी.
'ग्रीन पटाखों का करेंगे इस्तेमाल'
ग्राहक राम कुमार जायसवाल बताते हैं कि दिवाली तो हम बहुत उत्साह से मनाएंगे. ज्यादा धुआं और आवाज वाले पटाखे नहीं जलाएंगे. गाइडलाइन में सरकार ने ग्रीन पटाखों के लिए कहा है हम लोग उसी का इस्तेमाल करेंगे.
'गाइडलाइन का करेंगे पालन'
छात्र अभिषेक प्रजापति बताते हैं कि इस बार दीपावली बहुत शांति से मनानी है. कोविड-19 का प्रकोप भी है. ज्यादा आवाज वाले पटाखे नहीं जलाने हैं. ग्रीन क्रैकर्स का इस्तेमाल करेंगे. जिससे प्रदूषण न हो. प्रदूषण की वजह से काफी दिक्कतें आती हैं. सरकार ने जो भी गाइडलाइन तय की है. हम सभी लोगों को उसका पालन करना चाहिए.