ETV Bharat / state

ट्रेनों की समय सारिणी बिगड़ी, 10 घण्टे लेट रही बेगमपुरा

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 11:08 PM IST

प्रदेश में ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला लगातार जारी है. प्रदेश में कोई ट्रेन 5 घंटे लेट से निकली तो वहीं बेगमपुरा एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से पहुंची. लेकिन रेलवे प्रशासन यात्रियों को लेकर पूरी तरह बेपरवाह बनी हुई है.

ट्रेनों की समय सारिणी बिगड़ी
ट्रेनों की समय सारिणी बिगड़ी

लखनऊः प्रदेश में कोहरा भले ही ज्यादा न पड़ रहा हो, लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी में कोई भी तब्दीली नहीं हुई है. ट्रेनें अभी भी पूरी तरह से बेपटरी हैं. बेगमपुरा सोमवार को 10 घंटे लेट रही तो हिमगिरी एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची. गलन भरी ठंड में यात्री ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर हुए. लेकिन रेलवे प्रशासन इससे पूरी तरह बेखबर है.

सोमवार को जम्मूतवी से वाराणसी जाने के लिए 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस दस घंटे की देरी से आई. वहीं, जम्मूतवी से हावड़ा जाने वाली 12332 हिमगिरी पांच घंटे की देरी से पहुंची. इसी तरह 13151 जम्मूतवी और 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस चार-चार घंटे की देरी से आईं. जबकि, 12232 चंडीगढ़-लखनऊ, 14206 दिल्ली-अयोध्या कैंट और 12430 नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस तीन-तीन घंटे, 12230 लखनऊ मेल, 14208 पदमावत एक्सप्रेस, 12004 स्वर्ण शताब्दी, 13010 दून एक्सप्रेस, 82501 तेजस और 13152 जम्मूतवी-कोलकाता देर से संचालित हुईं.

संगम एक्सप्रेस में लगेंगे दो अतिरिक्त कोचः रेलयात्रियो के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे प्रशासन ने रेलगाड़ी संख्या 14163/14164 प्रयागराज-मेरठ सिटी-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में छह जनवरी से 18 फरवरी तक प्रयागराज से जबकि सात जनवरी से 19 फरवरी तक मेरठ सिटी से शयनयान श्रेणी के दो अतिरिक्त डिब्बे लगाने का निर्णय लिया है.

रेल खण्ड का निरीक्षण करेंगे रेल संरक्षा आयुक्त ः पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बिसवां-सरैया रेल खण्ड के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है. रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल 28 दिसम्बर को इस दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत रेल खण्ड का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही इसका स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा. रेल प्रशासन ने आमजनता से अनुरोध किया है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत रेल लाइन पर न तो स्वयं जाए, न ही अपने पशुओं को रेलपथ पर आने दें.

ये भी पढ़ेंः बिजली विभाग में पटियाला मॉडल लागू करने की तैयारी, कम होगा लाइन लाॅस

लखनऊः प्रदेश में कोहरा भले ही ज्यादा न पड़ रहा हो, लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी में कोई भी तब्दीली नहीं हुई है. ट्रेनें अभी भी पूरी तरह से बेपटरी हैं. बेगमपुरा सोमवार को 10 घंटे लेट रही तो हिमगिरी एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची. गलन भरी ठंड में यात्री ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर हुए. लेकिन रेलवे प्रशासन इससे पूरी तरह बेखबर है.

सोमवार को जम्मूतवी से वाराणसी जाने के लिए 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस दस घंटे की देरी से आई. वहीं, जम्मूतवी से हावड़ा जाने वाली 12332 हिमगिरी पांच घंटे की देरी से पहुंची. इसी तरह 13151 जम्मूतवी और 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस चार-चार घंटे की देरी से आईं. जबकि, 12232 चंडीगढ़-लखनऊ, 14206 दिल्ली-अयोध्या कैंट और 12430 नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस तीन-तीन घंटे, 12230 लखनऊ मेल, 14208 पदमावत एक्सप्रेस, 12004 स्वर्ण शताब्दी, 13010 दून एक्सप्रेस, 82501 तेजस और 13152 जम्मूतवी-कोलकाता देर से संचालित हुईं.

संगम एक्सप्रेस में लगेंगे दो अतिरिक्त कोचः रेलयात्रियो के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे प्रशासन ने रेलगाड़ी संख्या 14163/14164 प्रयागराज-मेरठ सिटी-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में छह जनवरी से 18 फरवरी तक प्रयागराज से जबकि सात जनवरी से 19 फरवरी तक मेरठ सिटी से शयनयान श्रेणी के दो अतिरिक्त डिब्बे लगाने का निर्णय लिया है.

रेल खण्ड का निरीक्षण करेंगे रेल संरक्षा आयुक्त ः पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बिसवां-सरैया रेल खण्ड के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है. रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल 28 दिसम्बर को इस दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत रेल खण्ड का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही इसका स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा. रेल प्रशासन ने आमजनता से अनुरोध किया है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत रेल लाइन पर न तो स्वयं जाए, न ही अपने पशुओं को रेलपथ पर आने दें.

ये भी पढ़ेंः बिजली विभाग में पटियाला मॉडल लागू करने की तैयारी, कम होगा लाइन लाॅस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.