लखनऊ : तमाम प्रयासों के बावजूद भी रेलवे प्रशासन रेल हादसों को रोकने में कामयाब नहीं हो पा रहा है. बिहार के हाजीपुर में रविवार सुबह करीब 3:45 बजे बड़ा हादसा हुआ. हाजीपुर के सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के पास सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस ट्रेन हादसे में 6 लोगों की मौत की जानकारी है.
बिहार में हुई इस घटना का असर लखनऊ में भी देखने को मिलेगा. दिल्ली-लखनऊ-बिहार रूट पर संचालित होने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जाएगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ से बिहार, बिहार से लखनऊ आने वाली ट्रेनों को मुजफ्फरपुर की ओर डाइवर्ट करने की तैयारी की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन हादसे के चलते अभी तक किसी ट्रेन को निरस्त नहीं किया गया है. कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव होने की संभावना है लेकिन अभी इसकी सूचना अधिकारियों ने नहीं दी है.
ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से यह ट्रेन हादसा हुआ है. रेस्क्यू करते हुए चार लोगों के शव डिब्बे से बाहर निकाल लिए गए हैं. हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है. अभी भी बोगियों में तमाम यात्री फंसे हुए हैं. सीमांचल एक्सप्रेस अररिया से जोगबनी से दिल्ली की ओर जा रही थी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सीमांचल एक्सप्रेस की एसी बोगियां ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई हैं.