ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी बन कर ठग ने महिला से हड़प लिए जेवर, महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज - कृष्णानगर इंस्पेक्टर विक्रम सिंह

कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर शाम में राशन लेने जा रही महिला को बाइक सवार युवक ने रोक कर पुलिसकर्मी के तौर पर परिचय देते हुए गहने पहनने पर जुर्माना लगने का डर दिखा कर जेवर हड़प लिए. महिला की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

a
a
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 7:00 AM IST

लखनऊ : कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर शाम में राशन लेने जा रही महिला को बाइक सवार युवक ने रोक कर पुलिसकर्मी के तौर पर परिचय देते हुए गहने पहनने पर जुर्माना लगने का डर दिखा कर जेवर हड़प लिए. महिला की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.


कृष्णानगर कोतवाली के अंतर्गत एलडीए कॉलोनी सेक्टर-डी निवासी सरोज सिंह (Saroj Singh, resident of LDA Colony Sector-D) के मुताबिक सुबह वह कोटेदार की दुकान जा रही थीं. मानसरोवर गुरुद्वारे के पास काले रंग की बाइक सवार युवक ने उन्हें रोक लिया और डपटते हुए कहा कि जेवर पहन कर बाहर निकलने पर पांच हजार का जुर्माना लगाया जा रहा है. इसके बाद भी आप जेवर पहने हैं, जुर्माना भरना पड़ेगा.

युवक की बात सुन कर सरोज घबरा गईं और जुर्माने से बचने का रास्ता पूछा. युवक ने जेवर उतार कर एक थैली में रखने के लिए कहा. इसके बाद सरोज ने अंगूठी, बाली और चेन उतार कर थैली में रख दी. इसी बीच युवक ने उनका ध्यान भटकाते हुए जेवर की जगह कंकड़ रख कर थैली सरोज को थमा दी और चला गया. घर पहुंच कर सरोज ने थैली खोली तो उसमें कंकड़ देख कर परेशान हो गईं. उन्होंने यह बात अपने घरवालों को बताई. इसके बाद वह कोतवाली पहुंची और अपने साथ हुई ठगी की तहरीर दी.

कृष्णा नगर इंस्पेक्टर विक्रम सिंह (Krishna Nagar Inspector Vikram Singh) ने बताया महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. सरोज ने पुलिस को बताया है कि युवक काले रंग की बाइक से आया था और उसने मास्क लगा रखा था. घटनास्थल के पास लगे कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है. महिला को बाइक सवार युवक ने रोक कर पुलिसकर्मी के तौर पर परिचय दिया था. जांच कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : रामपुर उपचुनाव की अधिसूचना चुनाव आयोग ने रोकी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुआ फैसला

लखनऊ : कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर शाम में राशन लेने जा रही महिला को बाइक सवार युवक ने रोक कर पुलिसकर्मी के तौर पर परिचय देते हुए गहने पहनने पर जुर्माना लगने का डर दिखा कर जेवर हड़प लिए. महिला की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.


कृष्णानगर कोतवाली के अंतर्गत एलडीए कॉलोनी सेक्टर-डी निवासी सरोज सिंह (Saroj Singh, resident of LDA Colony Sector-D) के मुताबिक सुबह वह कोटेदार की दुकान जा रही थीं. मानसरोवर गुरुद्वारे के पास काले रंग की बाइक सवार युवक ने उन्हें रोक लिया और डपटते हुए कहा कि जेवर पहन कर बाहर निकलने पर पांच हजार का जुर्माना लगाया जा रहा है. इसके बाद भी आप जेवर पहने हैं, जुर्माना भरना पड़ेगा.

युवक की बात सुन कर सरोज घबरा गईं और जुर्माने से बचने का रास्ता पूछा. युवक ने जेवर उतार कर एक थैली में रखने के लिए कहा. इसके बाद सरोज ने अंगूठी, बाली और चेन उतार कर थैली में रख दी. इसी बीच युवक ने उनका ध्यान भटकाते हुए जेवर की जगह कंकड़ रख कर थैली सरोज को थमा दी और चला गया. घर पहुंच कर सरोज ने थैली खोली तो उसमें कंकड़ देख कर परेशान हो गईं. उन्होंने यह बात अपने घरवालों को बताई. इसके बाद वह कोतवाली पहुंची और अपने साथ हुई ठगी की तहरीर दी.

कृष्णा नगर इंस्पेक्टर विक्रम सिंह (Krishna Nagar Inspector Vikram Singh) ने बताया महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. सरोज ने पुलिस को बताया है कि युवक काले रंग की बाइक से आया था और उसने मास्क लगा रखा था. घटनास्थल के पास लगे कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है. महिला को बाइक सवार युवक ने रोक कर पुलिसकर्मी के तौर पर परिचय दिया था. जांच कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : रामपुर उपचुनाव की अधिसूचना चुनाव आयोग ने रोकी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुआ फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.