लखनऊ: गोमतीनगर पुलिस ने रविवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के प्लॉट और फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी (fraudster) करने वाले शातिर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. आरोपी अनवर सुलतानपुर का रहने वाला है. पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
प्लॉट दिलाने के नाम पर ठगे 8 लाख रुपये
गोमतीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक के के तिवारी के मुताबिक अनवर के खिलाफ प्लॉट दिलाने के नाम पर एक शख्स से 8 लाख रुपये की ठगी करने का मुकदमा दर्ज था. प्रकरण में वो काफी समय से वांछित चल रहा था. रविवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अनवर को उजरियांव के पास से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें-LDA जल्द शुरू करेगा प्रबंध नगर आवासीय योजना, टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो एलडीए के दफ्तर जाता था और वहां से फॉर्म ले आता था. उन फॉर्म को दिखाकर लोगों को कम दाम में प्लॉट और फ्लैट दिलाने का लालच देता था. उसने साल 2020 में गोमतीनगर निवासी एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसा कर उससे आठ लाख रुपये ठग लिए थे. यहीं नहीं कैसरबाग निवासी दो लोगों से तीन से चार लाख रुपये की ठगी की थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी मूल रूप से सुलतानपुर जिले का रहने वाला है. वो लखनऊ के उजरियांव में किराये पर रह रहा था. फिलहाल आरोपी को जेल भेजा गया है.