लखनऊ: राजधानी की गाजीपुर पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार करने का दावा किया है. जो लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे प्लाटिंग के नाम पर निवेश करवाता था. जब इस आरोपी के पास लगभग 9 करोड़ रुपये इकट्ठा हो गए, तो वह किसी भी निवेशक को रुपये ना देकर सारा पैसा लेकर फरार हो गया था. इस मामले में कई उपभोक्ताओं ने गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी की पत्नी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि आरोपी फरार चल रहा था, जिसको शुक्रवार की देर रात पॉलिटेक्निक के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. पकड़े गए आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है.
शाहरुख नामक आरोपी गाजीपुर इलाके के शालीमार के एलडी प्लाजा की चौथी मंजिल पर उम्मीद ट्रेडिंग कंपनी खोला हुआ था, जिसमें भोले-भाले लोगों से रुपया निवेश करवाता था. उनको 15% मुनाफा देने का झांसा दिया करता था. उसी झांसे में आकर लोगों ने उसकी कंपनी में पैसा निवेश करना शुरू कर दिया था, लेकिन आरोपी के द्वारा ना तो उपभोक्ताओं को मुनाफा दिया गया और ना ही उनका रूपया ही वापस किया. आरोपी सभी उपभोक्ताओं का पैसा इकट्ठा कर लगभग 9 करोड़ रूपया लेकर फरार हो गया था. उपभोक्ताओं ने शिकायत की तब तक आरोपी अपनी कंपनी को बंद कर चुका था. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पत्नी रुखसार को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन शाहरुख 2017 से फरार चल रहा था.
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह की माने तो पकड़ा गया आरोपी 20000 का इनामी है. इस आरोपी के ऊपर लगभग 23 मुकदमा पंजीकृत हैं. जिसमें 22 गाजीपुर थाने में व एक इंदिरा नगर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है. आरोपी शालीमार के एलडी प्लाजा की चौथी मंजिल पर उम्मीद ट्रेडिंग कंपनी खोले हुए था. जिसमें उपभोक्ताओं से रुपया निवेश करवाता था और उनको 15% मुनाफा देने का दावा किया करता था, लेकिन आरोपी ने उपभोक्ताओं को मुनाफा और उनका रुपया ना देकर पूरा रुपया लेकर फरार हो गया. जिसको पुलिस 2017 से तलाश कर रही थी, लेकिन इसी बीच पॉलिटेक्निक चौराहे के पास से गाजीपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात आरोपी को गिरफ्तार किया है.