लखनऊ : राजधानी में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में इटौंजा पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है. इटौंजा पुलिस ने देर रात क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर ग्राम उसरना बसरना पुलिया के पास क्षेत्र में चोरी करते हुए तीन लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के पास से एक बकरा, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. गिरफ्तार चोरों का पहचान राहुल सिंह (19) सिंहपुर थाना बीकेटी, विशाल (24) लौहंगपुर थान इटौंजा और राम बाबू (20) चकबनतपुर थाना बीकेटी के रुप में हुई है.
बकरा मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने चोरों के पास से एक बकरा बरामद किया. बरमदगी के समय एकत्रित लोगों में से एक ने अपने बकरे को पहचान लिया. जिसके बाद बकरा उसके सुपुर्द कर दिया गया. साथ ही बकरा मलिक की तहरीर पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
इस बाबत क्षेत्राधिकारी बीकेटी ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि कई जगह घूम-घूम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है.