लखनऊ: नगर निगम की लापरवाही के चलते रिवर बैंक कॉलोनी में नगर निगम की जर्जर इमारत भरभरा कर ढह गई. इससे 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल उसके चाचा का ट्रॉमा सेंटर में इलाज किया जा रहा है.
सुबह 6 बजे नगर निगम की जर्जर इमारत गिरने के बाद मौके का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी और लखनऊ एसपी सिटी मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने भी मौके का निरीक्षण किया.
मिला जानकारी के मुताबिक, आज बुधवार के दिन वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिवर बैंक कॉलोनी में नगर निगम के अपार्टमेंट गोमती सदन में जर्जर इमारत भरभरा कर ढह गई. इससे 22 वर्षीय युवक गौरव त्रिवेदी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके 57 वर्षीय चाचा ज्ञानी त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रॉमा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है. यह दोनों जनपद रायबरेली के बछरावां इलाके के रहने वाले हैं.
पढ़ाई के साथ नौकरी कर रहा था मृतक युवक
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक युवक गौरव त्रिवेदी केकेसी डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. पढ़ाई के साथ ही वह राजाजीपुरम स्टेट रिलायंस के जिओ फाइबर में जॉब कर रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम के इस जर्जर इमारत में चाचा-भतीजा पिछले काफी समय से रह रहे थे.
इसे भी पढ़ें: धर्म परिवर्तन मामला: मूक बधिर स्कूल की संचालिका ने खोले कई राज, ISI का भारतीय आतंकी पैदा करने की थी साजिश!
नगर निगम से कई बार की गई है शिकायत
जर्जर मकान की मेंटेनेंस के लिए नगर निगम प्रशासन को कई बार शिकायत की जा चुकी है. बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी लखनऊ नगर निगम के अधिकारी नहीं चेते, जिसका खामियाजा युवक को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा.