लखनऊ : राजधानी के निजी स्कूलों ने अपनी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं टाल दीं हैं. इनमें, सेंट जोसेफ स्कूल, सेंट टेरेसा स्कूल और क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज शामिल है. राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
स्कूल प्रशासन के इस फैसले ने यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत दी है. इन स्कूल प्रबंधनों का यह फैसला शहर के दूसरे निजी स्कूल प्रबंधनों के लिए एक बड़ी नसीहत है.
यह भी पढ़ें : यूपी में कोरोना का कहर, अस्पतालों में बढ़ी ऑक्सीजन की डिमांड
सरकार ने प्रैक्टिकल कराने की दी है छूट
प्रदेश सरकार ने आगामी 30 अप्रैल तक क्लास 1 से 12 तक के स्कूल बंद करने का फैसला लिया है. इस दौरान स्कूल स्टाफ और शिक्षकों को बुलाने की छूट दी है. इसके अलावा, क्लास 10 और 12 के बच्चों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए बुलाने की भी अनुमति दी है. हालांकि, सरकार के इस फैसले की आड़ में कई निजी स्कूल प्रबंधन दाखिला लेने से लेकर अन्य कार्यों के लिए भी बच्चों को बुलाने लगे हैं.
यह है स्कूल प्रशासन का फैसला
सेंट जोसेफ स्कूल के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि 12 से 19 अप्रैल तक आईएससी की परीक्षाएं होनी थी. अब इन्हें टाल दिया गया है. सीआईएससीई ने भी इसे लेकर सहमित जताई है. आगे स्थितियां सामान्य होने पर परीक्षाएं कराई जाएंगी.
वहीं, सेंट टैरेसा स्कूल की प्रिंसिपल गीतिका कपूर ने बताया कि 15 से 23 अप्रैल के बीच होने वाली परीक्षाएं टाल दी गई हैं. इसी तरह, क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के प्रबंधक योगेन्द्र सचान ने बताया कि सीबीएसई 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं टाली गईं हैं. आगे स्थितियां सामान्य होने पर नया कार्यक्रम जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : सरकार के आदेश के बाद भी नहीं हो रही सख्ती, जानें कहां बेफिक्र घूम रहे लोग
सीबीएसई और आईएससी ने भी दी है छूट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर इंडिया स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) दोनों ने ही कोरोना संक्रमण के देखते हुए प्रैक्टिकल परीक्षाओं में कुछ राहत दे रखी है.
दोनों ही शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण की स्थितियों को देखते हुए सहूलियत के हिसाब से प्रैक्टिकल कराने की छूट दी है. बावजूद इसके ज्यादातर स्कूल अभी प्रैक्टिकल कराने पर अड़े हैं.
प्रैक्टिकल से ज्यादा फीस की चिंता
अभिभावकों का मानना है कि ज्यादातर निजी स्कूलों को बच्चों की प्रैक्टिकल परीक्षा से ज्यादा उनकी फीस से मतलब है. इसलिए अभी दबाव बनाकर पैसे निकालने की कोशिश में लगे हैं.
अभिभावक कल्याण संघ के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बीच जब बोर्ड तक ने छूट दे रखी है, तब भी इस तरह का दबाव बनाना यह दिखाता है कि निजी स्कूल संचालकों को बच्चों के स्वास्थ्य की कितनी परवाह है. उनकी मांग है कि इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं को स्थितियां सामान्य होने तक टाल दिया जाए.