लखनऊ: राजधानी के थाना क्षेत्र मड़ियांव अंतर्गत शंकरपुर गांव में शराब के नशे में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें तीन लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी बतायी जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ऋषि सोनी को ट्रॉमा सेंटर भेज दिया है, जहां उसकी हालत अब भी नाजुक बतायी जा रही है.
लखनऊ में दबंगों का हौसला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. भले ही कुछ दिन पहले ही राजधानी लखनऊ में क्राइम को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल के बाद कमिश्नर प्रणाली लागू की गई, लेकिन राजधानी में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
ट्रॉमा सेंटर में चल रहा इलाज
राजधानी के मड़ियाव थाना अंतर्गत दो पक्षों में शराब के नशे में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान 3 लोग घायल हुए, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने घायल युवक को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल ले गई. घायल ऋषि सोनी नाम के युवक का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.
डायल 112 पर मिली सूचना
इंस्पेक्टर मड़ियांव विपिन कुमार ने बताया कि कल देर रात थाना अंतर्गत शंकरपुर गांव से डायल 112 पर एक सूचना आई थी, जिसमें बताया गया था कि दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया था. गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया.
अभियोग पंजीकृत
वहीं दूसरी ओर मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष के 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गंभीर रूप से घायल पीड़ित की तरफ से भारतीय दंड संहिता 308, 147, 504, 336 आरटीसी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है.