लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में शादी होकर आई महिला को दहेज की मांग न पूरी होने पर उसको आग के हवाले कर दिया था. महिला के परिजनों की तरफ से आई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने कनकहा मोड़ से पति शिवानन्द बाजपेई उर्फ अंकुर, ससुर विजय कुमार बाजपेई , देवर सत्य प्रकाश बाजपेई को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोप है कि मंगलवार की देर रात बिन्दौवा गांव में दहेज लोभी ससुरालियों द्वारा मकान बनवाने के लिए रुपया और गाड़ी की मांग की जा रही थी. मांग न पूरी होने पर ससुराल वालों ने महिला को पहले पीटा और उसको आग के हवाले कर दिया था, जिसको आनन-फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उसके 70% जलने की पुष्टि की है. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित परिवारीजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने और समझौता बनाने का आरोप लगाया था. इन आरोपों को पुलिस ने निराधार बताया है.
इंस्पेक्टर मोहनलालगंज जीडी शुक्ला ने बताया कि पीड़ित महिला के परिवार की तरफ से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. क्राइम नम्बर 710/2020 है. वहीं धारा- 498A, 307 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.