लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. यूपी के स्वास्थ्य मंत्री खुद पहले ही खुद को क्वारंटाइन कर लिया है, जिसके बाद यूपी के विधायक पंकज सिंह, धीरेंद्र सिंह और तेजपाल नागर ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया है,
दरअसल बॉलीवुड की मशहूर सिंगर लंदन से वापस लखनऊ आई. इस दौरान लखनऊ में एक हाई प्रोफाइल फैमिली की पार्टी में शामिल हुई थी. पार्टी में कई नामी नेता और ब्यूरोक्रेट्स भी शामिल हुए थे. इस पार्टी में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी शामिल हुए थे. वहीं अब विधायक पंकज सिंह, धीरेंद्र सिंह और तेजपाल नागर ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है.
ये भी पढ़ें-योगी ने दी हिदायत, शादी समारोहों में 10 से ज्यादा न हों मेहमान
गायिका कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है. लखनऊ पुलिस प्रवक्ता डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए पहले से ही पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. भीड़भाड़ वाले इलाकों पर खास निगरानी रखी जाएगी. ऐसे में वह स्थान जहां पर भीड़ इकट्ठा होती है उन स्थानों पर पुलिस बल पहुंचकर लोगों को जागरूक करेगा और भीड़ इकट्ठा करने के लिए मना करेगा.