लखनऊ: लखनऊ पुलिस कमिश्नर को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 14015 सद्भावना एक्सप्रेस से तीन बालिकाओं को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. इसके बाद जीआरपी पुलिस और नाका कोतवाली पुलिस ने तीनों बालिकाओं को सकुशल बरामद कर लिया.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माध्यम से पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को अवगत कराया गया कि ट्रेन संख्या 14015 सद्भावना एक्सप्रेस में जान मोहम्मद व मोहम्मद हाशिम 3 बालिकाओं को तस्करी के लिए ले जा रहाे हैं. NCPCR को इसकी जानकारी मुक्ति मिशन फाउंडेशन के निदेशक वीरेंद्र कुमार तथा AHTU SSB बेटिहा बिहार के नोडल इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने दी. बालिकाओं को रेसक्यू करने के लिए NCPCR द्वारा चाइल्ड लाइन लखनऊ को सहायक के रूप में आने को कहा गया.
चाइल्ड लाइन ने रेलवे चाइल्ड लाइन के साथ जीआरपी पुलिस और थाना नाका हिंडोला प्रभारी को सूचना दी. 14 फरवरी शाम को 6:45 पर ट्रेन 7 नंबर प्लेटफॉर्म पर आ गई. स्लीपर क्लास बोगी एस-2, एस-4, एस-6, एस-7 को संयुक्त टीम ने चेक किया. इसमें 3 बालिकाएं रेस्क्यू की गई. दो बालिकाएं मोतीहारी बिहार की और एक बालिका हरदोई जिले की थी.
बालिकाओं की शादी कराकर हरदोई जिले ले जा रहे थे. अभियुक्तों को भी पकड़ लिया गया है. इनके साथ 17 और लोग भी थे. इनमें दो युवक ऐसे भी थे जो विवाह के लिए बिहार गए थे, लेकिन उनका विवाह रोक दिया गया, क्योंकि बालिकाएं शादी के लिए तैयार नहीं हुईं. रेस्क्यू कराई गई बालिकाओं में से एक ने बताया कि उसकी शादी 3 दिन के अंदर ही तय कर दी गई है. दूसरी ने बताया कि एक महीने पहले उसकी शादी तय की गई और 11 फरवरी को की गई.
उप्र राज्य बाल अधिकार आयोग की सदस्या डॉ. शुचिता चतुर्वेदी ने बालिकाओं से बात की. पूछने पर पता चला कि अभियुक्त हरदोई जिले के मूल निवासी हैं. जान मोहम्मद और मो. हाशिम बालिकाओं की शादी कराते हैं. इसी प्रकार से पहले भी बिहार से शादी कराकर प्रलोभन देकर बालिकाओं को लेकर आए हैं. इसके बाद उन्हें बेच देते हैं.
यह भी पढ़ें: लड़का समझ किया अपहरण, निकली लड़की तो दुष्कर्म के प्रयास में कर दी हत्या
इस बार शकील, अरमान को अपनी योजना में शामिल करते हुए दो बालिकाओं की शादी करवाकर दोनों लड़कियों के परिवार वालों को पैसे का लालच व झांसा देकर ले जा रहे थे. बालिकाओं को रात में बाल कल्याण समिति लखनऊ के आदेशनुसार उन्हें वन स्टाप सेंटर में अस्थायी रूप से आश्रय दिलाया गया. चाइल्ड लाइन ने आज बालिकाओं की काउंसलिंग की. जीआरपी ने अभियुक्तों जान मोहम्मद, मोहम्मद हासिम, लतीफ, अरमान, शकील, शाहिद अली के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप