लखनऊः राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र में गोमती नदी में नहाते समय तीन दोस्त डूब गए.सूचना मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों की टीम के साथ युवकों की तलाश की शुरू कर दी. इसके बाद दो युवकों के शव बरामद हो गए हैं, जबकि एक युवक की तलाश जारी है.
बीकेटी थाना क्षेत्र रहने वाले अभिषेक गौतम, आदित्य गौतम, सुमित व सौरभ सहित 8 युवक रजनीश का जन्मदिन मनाने घर से निकले थे. इस दौरान दोस्तों ने बख्शी का तालाब स्थित गोमती नदी के कोलवा घाट में नहाने का प्लान बनाया. जहां सभी बख्शी का तालाब स्थित गोमती नदी के कोलवा घाट में नहाने लगे. इसी दौरान नहाते हुए अभिषेक डूबने लगा. जिसे बचाने के लिए सुमित और आदित्य पहुंचे. इसी बीच वो दोनों भी अभिषेक के साथ डूबने गए.
अभिषेक के भाई ने बताया कि मंगलवार को उसका भाई, आदित्य गौतम, सुमित और सौरभ सहित 9 लड़के रजनीश का जन्मदिन मनाने के लिए घर से निकले थे. लेकिन शाम तक जब भाई घर पर नहीं आया तो उसने सभी दोस्तों से जानकारी ली तो उन्होंने कुछ भी नहीं बताया. जिसके बाद बुधवार सुबह को जब उनसे सख्ती से पूछा गया तो सौरभ ने बताया कि हम लोग मंगलवार को गोमती नदी में नहाने गए थे. इस दौरान आदित्य, सुमित और अभिषेक डूब गए हैं. जिससे हम लोग डरकर भाग गए थे. जैसे ही परिवार वालो को डूबने की जानकारी मिली परिवार में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में सभी लोग गोमती नदी के तट पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें-बाइक सवार 5 लोगों को लोडर ने मारी टक्कर, महिला समेत 2 की मौत
बीकेटी थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार को तीनों लड़के गोमती नदी में नहा रहे थे. इसी नहाने के दौरान तीनों लड़के नदी में डूब गए थे. लड़कों के डूबने की सूचना जैसे ही मिली वैसे ही पुलिस टीम व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन के दौरान तीन में से 2 के शव बरामद हो चुके है. जिसमें अभी एक लड़के की तलाश की जा रही है. मृतक अभिषेक और सुमित दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप