लखनऊ: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय समारोह का शुभारम्भ 23 दिसम्बर से शुरू हो जायेगा. संस्कृति विभाग की ओर गोमती नगर स्थित उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी परिसर में इस कार्यक्रम का शुभारंभ होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ संस्कृति मंत्री डॉ. नीलकण्ठ तिवारी करेंगे.
समारोह सुबह 11 बजे आरम्भ होगा. संस्कृति मंत्री अटल जी के जीवन पर आधारित कला शिविर, चित्रकला एवं म्यूरल कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करेंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उनकी कविताओं का पाठ किया जायेगा. दोपहर 12 बजे संस्कृति मंत्री ‘राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रधर्म’ विषयक वेबिनार का भी उद्घाटन करेंगे.
उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार की ओर से प्रदर्शनी और उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी की ओर चित्रकला एवं म्यूरल कार्यशाला का संयोजन भी किया जायेगा. प्रदर्शनियां तीन दिनों तक सुबह 11 से सायं 6 तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी. यहां अटल जी से सम्बंधित पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी, जहां लोग उनकी पुस्तकें खरीद सकेंगे.
नाटक 'मेरी यात्रा-अटल यात्रा' का मंचन
24 दिसम्बर को नाटक 'मेरी यात्रा-अटल यात्रा' का मंचन भारतेन्दु नाट्य अकादमी की ओर से किया जायेगा. अटल जी के गीतों पर आधारित 'समर्पण' कथक नाट्य प्रस्तुति कथक केन्द्र के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की जायेगी. संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में होने वाले इस आयोजन में भारतेन्दु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष श्री रविशंकर खरे तथा संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य मौजूद रहेंगे.
कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवि
25 दिसंबर को राजधानी में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, गजेन्द्र सोलंकी, डॉ. मालविका हरिओम, सुश्री कविता तिवारी, और सर्वेश अस्थाना जैसे कवि मौजूद रहेंगे. शाम 6 बजे होने वाले कवि सम्मेलन में संस्कृति मंत्री डॉ. नीलकण्ठ तिवारी भी उपस्थिति होंगे.