लखनऊः राजधानी में तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. काकोरी थाना क्षेत्र के आईआईएम रोड पर मंगलवार दोपहर को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. ये तीनों शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार विकास सिंह उनकी मौसी बीना सिंह और भतीजी बिट्टू की मौत हो गई.
रफ्तार का कहर
पुलिस के मुताबिक गोसाईगंज के पहाड़पुरा निवासी विकास सिंह मंगलवार को मौसी बीना और भतीजी बिट्टू के साथ बाइक से इटौंजा में मौसी के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. इसी बीच आईआईएम रोड पावर हाउस चौराहे पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे विकास और बीना ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गए. वहीं बच्ची उछलकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस घायलों को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- लिफ्ट देकर लूटी युवती की आबरू, यूपी पुलिस के सिपाही पर आरोप