ETV Bharat / state

गुरु रंधावा और नोरा फतेही के चैरिटी शो के नाम पर करोड़ों की ठगी, तीन गिरफ्तार - Fraud of crores in name of charity show

यूपीएटीएस ने श्री सुविधा फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से इकाना स्टेडियम लखनऊ में फिल्म स्टार बुलाकर चैरिटी शो कराने का झांसा देकर करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 10:48 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 6:31 AM IST

लखनऊ: यूपीएटीएस ने फिल्म स्टार बुलाकर चैरिटी शो कराने का झांसा देकर करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पुणे व अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है. यूपीएटीएस ने विराज त्रिवेदी उर्फ विवेक को पूंणे महाराष्ट्र से, समीर कुमार जितेन्द्र गुजरात से, जयंतीभाई डेरावालिया को गुजरात से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त
वर्ष 2022 में होना था आयोजन:
नवम्बर 2022 में श्री सुविधा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में फिल्म स्टार व गायक गुरु रन्धावा, सचित परम्परा तथा डान्सिंग स्टार्स नोरा फतेही, सनी लियोनी और अभिनेता टाइगर श्राॅफ को बुलाकर चैरिटी शो कराने का झांसा देकर लोगों से लगभग 09 करोड रूपए की ठगी की गई थी. जिसके संबंध में इनवेस्टर द्वारा थाना गोल्फ सिटी में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

पूणे में चल रहा था ऑफिस: यूपीएटीएस ने की जांच में पता चला कि उपरोक्त मुकदमों के वाछिंत मास्टरमाइंड इस समय पूणे महाराष्ट्र में अपना ऑफिस खोलकर ठगी का काम कर रहे हैं. महाराष्ट्र से विराज त्रिवेदी व जयंतीभाई डेरावालिया को एसटीएफ टीम द्वारा समीर कुमार और जितेन्द्र भाई शर्मा को गुजरात से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. मास्टर माइंड विराज ने बताया कि लखनऊ में बने इकाना स्टेडियम में एक चैरिटी शो कराने के लिए स्टेडियम के मैनेजर गौरव सिंह से मुलाकात की थी. जिसमें स्टेडियम बुकिंग की बात 01 करोड़ में फाइनल हुई थी.

मैनेजर ने कराई थी मुलाकात: स्टेडियम की बुकिंग फाइनल होने के बाद गौरव सिंह ने ही विराज व समीर की मुलाकात अमित सिंह से कराई थी. जो चैरिटी शो के लिए स्टार्स की बुकिंग कराते थे. हम लोगों द्वारा कुछ चुनिन्दा स्टार सेलेक्ट किए गए और शो की तारीख मई 2022 में रखी गई. इसके बाद फाइनेन्स के लिए इनवेस्टरों से 01 करोड़ का डेढ करोड़ वापस करने का लालच देकर सुविधा फाउंडेशन में करीब 05 करोड़ रूपये इनवेस्ट कराए गए. जिसमें संदीप अग्रवाल इषान, अनुग्रह नारायण सिंह आदि इनवेस्टरों ने ट्रस्ट के एकाउन्ट में रूपये जमा कराए.

इकाना स्टेडियम में मैच होने के कारण तारीख को आगे बढानी पड़ी. इसके बाद अगली तारीख 06 अक्टूबर 2022 रखी गई. इस बार भी इकाना स्टेडियम में मैच होने के कारण तारीख आगे बढाने को कहा गया, लेकिन अमित सिंह ने बताया कि यदि इस बार तारीख आगे बढाओगे तो जो स्टारों को पैसा दिया गया है, वह वापस नहीं होगा. आप भारत में कहीं भी शो करवा सकते हो तो करवा लो, हो जाएगा. तब मैंने(विराज) और समीर शर्मा ने गुवाहाटी में शो करवाने का फैसला किया. जिस दिन शो होना था उसके एक दिन पहले बारिश होने लगी, जिसके कारण गुवाहाटी में भी शो नहीं हो पाया.

पैसा कम पड़ा तो बनाया प्लान: विराज ने बताया कि शो में पैसा कम पड़ने पर समीर शर्मा के साथ मिलकर ज्यादा रूपए इनवेस्ट कराने के लिए एक नया प्लान बनाया. कि जो हमारे पास इस शो को कराने के लिए पैसा लगाएगा, उसकों चैरिटी शो से पहले मनचाही गाडियां 70 प्रतिशत दाम पर उपलब्ध कराई जाएगी. स्टारों की बाइट अमित के द्वारा मंगवायी गई थी, जिसमें गायक कलाकार गुरु रन्धावा, सचित परम्परा तथा डान्सिंग स्टार्स में नोरा फतेही, सनी लियोनी, टाइगर श्राॅफ, मनीष पोल आदि ने अपनी बाइट में 20 नवम्बर 2022 को इकाना स्टेडियम मे होने वाले शो मे आने की बात कही. जिसपर विश्वास करके इनवेस्टरों नें इनवेस्ट करना शुरू कर दिया. सभी इनेवेस्टरों को मिला कर लगभग 30 से 35 चार पहिया वाहन और 100 से अधिक दो पहिया उपलब्ध कराए गए. इस तरह करके इनवेस्टरों ने करीब 04 करोड़ रूपए फिर से जमा किए.

यह भी पढे़ं: पहले फेसबुक लाइव पर कहा कि दुष्कर्म का आरोप झूठा है, फिर भाजपा नेता ने की जान देने की कोशिश

यह भी पढ़ें: Jhansi Road Accident: सेना के वाहन से टकराकर बाइक सवार दंपत्ति हुए थे घायल, पति की मौत

लखनऊ: यूपीएटीएस ने फिल्म स्टार बुलाकर चैरिटी शो कराने का झांसा देकर करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पुणे व अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है. यूपीएटीएस ने विराज त्रिवेदी उर्फ विवेक को पूंणे महाराष्ट्र से, समीर कुमार जितेन्द्र गुजरात से, जयंतीभाई डेरावालिया को गुजरात से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त
वर्ष 2022 में होना था आयोजन: नवम्बर 2022 में श्री सुविधा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में फिल्म स्टार व गायक गुरु रन्धावा, सचित परम्परा तथा डान्सिंग स्टार्स नोरा फतेही, सनी लियोनी और अभिनेता टाइगर श्राॅफ को बुलाकर चैरिटी शो कराने का झांसा देकर लोगों से लगभग 09 करोड रूपए की ठगी की गई थी. जिसके संबंध में इनवेस्टर द्वारा थाना गोल्फ सिटी में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

पूणे में चल रहा था ऑफिस: यूपीएटीएस ने की जांच में पता चला कि उपरोक्त मुकदमों के वाछिंत मास्टरमाइंड इस समय पूणे महाराष्ट्र में अपना ऑफिस खोलकर ठगी का काम कर रहे हैं. महाराष्ट्र से विराज त्रिवेदी व जयंतीभाई डेरावालिया को एसटीएफ टीम द्वारा समीर कुमार और जितेन्द्र भाई शर्मा को गुजरात से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. मास्टर माइंड विराज ने बताया कि लखनऊ में बने इकाना स्टेडियम में एक चैरिटी शो कराने के लिए स्टेडियम के मैनेजर गौरव सिंह से मुलाकात की थी. जिसमें स्टेडियम बुकिंग की बात 01 करोड़ में फाइनल हुई थी.

मैनेजर ने कराई थी मुलाकात: स्टेडियम की बुकिंग फाइनल होने के बाद गौरव सिंह ने ही विराज व समीर की मुलाकात अमित सिंह से कराई थी. जो चैरिटी शो के लिए स्टार्स की बुकिंग कराते थे. हम लोगों द्वारा कुछ चुनिन्दा स्टार सेलेक्ट किए गए और शो की तारीख मई 2022 में रखी गई. इसके बाद फाइनेन्स के लिए इनवेस्टरों से 01 करोड़ का डेढ करोड़ वापस करने का लालच देकर सुविधा फाउंडेशन में करीब 05 करोड़ रूपये इनवेस्ट कराए गए. जिसमें संदीप अग्रवाल इषान, अनुग्रह नारायण सिंह आदि इनवेस्टरों ने ट्रस्ट के एकाउन्ट में रूपये जमा कराए.

इकाना स्टेडियम में मैच होने के कारण तारीख को आगे बढानी पड़ी. इसके बाद अगली तारीख 06 अक्टूबर 2022 रखी गई. इस बार भी इकाना स्टेडियम में मैच होने के कारण तारीख आगे बढाने को कहा गया, लेकिन अमित सिंह ने बताया कि यदि इस बार तारीख आगे बढाओगे तो जो स्टारों को पैसा दिया गया है, वह वापस नहीं होगा. आप भारत में कहीं भी शो करवा सकते हो तो करवा लो, हो जाएगा. तब मैंने(विराज) और समीर शर्मा ने गुवाहाटी में शो करवाने का फैसला किया. जिस दिन शो होना था उसके एक दिन पहले बारिश होने लगी, जिसके कारण गुवाहाटी में भी शो नहीं हो पाया.

पैसा कम पड़ा तो बनाया प्लान: विराज ने बताया कि शो में पैसा कम पड़ने पर समीर शर्मा के साथ मिलकर ज्यादा रूपए इनवेस्ट कराने के लिए एक नया प्लान बनाया. कि जो हमारे पास इस शो को कराने के लिए पैसा लगाएगा, उसकों चैरिटी शो से पहले मनचाही गाडियां 70 प्रतिशत दाम पर उपलब्ध कराई जाएगी. स्टारों की बाइट अमित के द्वारा मंगवायी गई थी, जिसमें गायक कलाकार गुरु रन्धावा, सचित परम्परा तथा डान्सिंग स्टार्स में नोरा फतेही, सनी लियोनी, टाइगर श्राॅफ, मनीष पोल आदि ने अपनी बाइट में 20 नवम्बर 2022 को इकाना स्टेडियम मे होने वाले शो मे आने की बात कही. जिसपर विश्वास करके इनवेस्टरों नें इनवेस्ट करना शुरू कर दिया. सभी इनेवेस्टरों को मिला कर लगभग 30 से 35 चार पहिया वाहन और 100 से अधिक दो पहिया उपलब्ध कराए गए. इस तरह करके इनवेस्टरों ने करीब 04 करोड़ रूपए फिर से जमा किए.

यह भी पढे़ं: पहले फेसबुक लाइव पर कहा कि दुष्कर्म का आरोप झूठा है, फिर भाजपा नेता ने की जान देने की कोशिश

यह भी पढ़ें: Jhansi Road Accident: सेना के वाहन से टकराकर बाइक सवार दंपत्ति हुए थे घायल, पति की मौत

Last Updated : Jul 31, 2023, 6:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.