ETV Bharat / state

Threat to blow up Lucknow airport : लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की 112 पर दी गई सूचना - Airport bomb threat

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को उड़ाने की सूचना से शनिवार को सरोजनीनगर पुलिस दिनभर हलकान रही. हालांकि सर्विलांस सेल की मदद से देर शाम अलीगंज से युवक को हिरासत में ले लिया गया है. सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि धमकी देने वाले युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, उससे पूछताछ की जा रही है.

c
c
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 10:15 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 10:55 PM IST

लखनऊ : पुलिस के 112 नंबर पर शनिवार को किसी युवक ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को उड़ाने की सूचना दी थी. सूचना मिलने के बाद सरोजनीनगर पुलिस पूरे दिन हलकान रही. हालांकि बाद में सर्विलांस सेल की मदद से देर शाम युवक को अलीगंज से हिरासत में ले लिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस की मानें तो शनिवार सुबह एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा. यह सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई. बाद में सरोजनीनगर पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से युवक को अलीगंज से खोज निकाला. फिलहाल युवक को सरोजनीनगर थाने पर लाकर सर्विलांस टीम और सरोजनीनगर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य का कहना है कि धमकी देने वाले युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. युवक को अलीगंज थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है.

बता दें, इसी तरह वर्ष 2015 में एक व्यक्ति ने लखनऊ से मुंबई एटीसी कार्यालय मे फ़ोन कर जानकारी दी थी कि उसने एयरपोर्ट पर चार संदिग्ध व्यक्तियों को देखा है. जो आपस में अमौसी एयरपोर्ट को उड़ाने की बात कर रहे थे. आगे उसने बताया था कि संदिग्ध व्यक्तियों के पास गोला बारूद मौजूद है. फोन करने के बाद युवक ने बिना अपना नाम बताए फोन काट दिया. यह सूचना मिलते ही लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को सतर्क कर दिया गया. साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सर्च अभियान में लगाया गया. फिलहाल पुलिस को कोई भी संदेश नहीं मिला था, लेकिन कुछ अज्ञात व्यक्ति की सूचना पर काफी देर तक लखनऊ एयरपोर्ट में गहमागहमी का माहौल बना रहा था.

वहीं गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के लिहाज से राजधानी लखनऊ उत्तर प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डा हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के आदेश दिए गए हैं. राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसफ सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर है. इसी दौरान शनिवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट को उड़ा देने की सूचना 112 नंबर पर मिलते ही सरोजनीनगर पुलिस के हाथ पांव फूल गए थे. शनिवार सुबह 112 नंबर पर सूचना मिलते ही सरोजनीनगर पुलिस एक्टिव हो गई और कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगाने में जुट गई. सर्विलांस सेल को कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पकड़ने में कामयाबी मिली.

यह भी पढ़ें : बनारस में बढ़ रहे हैं सड़क हादसों को रोकने के लिए ऐप बनेगा मददगार, जानिए कैसे

लखनऊ : पुलिस के 112 नंबर पर शनिवार को किसी युवक ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को उड़ाने की सूचना दी थी. सूचना मिलने के बाद सरोजनीनगर पुलिस पूरे दिन हलकान रही. हालांकि बाद में सर्विलांस सेल की मदद से देर शाम युवक को अलीगंज से हिरासत में ले लिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस की मानें तो शनिवार सुबह एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा. यह सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई. बाद में सरोजनीनगर पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से युवक को अलीगंज से खोज निकाला. फिलहाल युवक को सरोजनीनगर थाने पर लाकर सर्विलांस टीम और सरोजनीनगर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य का कहना है कि धमकी देने वाले युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. युवक को अलीगंज थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है.

बता दें, इसी तरह वर्ष 2015 में एक व्यक्ति ने लखनऊ से मुंबई एटीसी कार्यालय मे फ़ोन कर जानकारी दी थी कि उसने एयरपोर्ट पर चार संदिग्ध व्यक्तियों को देखा है. जो आपस में अमौसी एयरपोर्ट को उड़ाने की बात कर रहे थे. आगे उसने बताया था कि संदिग्ध व्यक्तियों के पास गोला बारूद मौजूद है. फोन करने के बाद युवक ने बिना अपना नाम बताए फोन काट दिया. यह सूचना मिलते ही लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को सतर्क कर दिया गया. साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सर्च अभियान में लगाया गया. फिलहाल पुलिस को कोई भी संदेश नहीं मिला था, लेकिन कुछ अज्ञात व्यक्ति की सूचना पर काफी देर तक लखनऊ एयरपोर्ट में गहमागहमी का माहौल बना रहा था.

वहीं गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के लिहाज से राजधानी लखनऊ उत्तर प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डा हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के आदेश दिए गए हैं. राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसफ सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर है. इसी दौरान शनिवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट को उड़ा देने की सूचना 112 नंबर पर मिलते ही सरोजनीनगर पुलिस के हाथ पांव फूल गए थे. शनिवार सुबह 112 नंबर पर सूचना मिलते ही सरोजनीनगर पुलिस एक्टिव हो गई और कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगाने में जुट गई. सर्विलांस सेल को कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पकड़ने में कामयाबी मिली.

यह भी पढ़ें : बनारस में बढ़ रहे हैं सड़क हादसों को रोकने के लिए ऐप बनेगा मददगार, जानिए कैसे

Last Updated : Jan 21, 2023, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.