ETV Bharat / state

मौनी अमावस्या पर हजारों भक्तों ने किए बाराही देवी के दर्शन - thousands of devotees visited barahi devi

लखनऊ के मलिहाबाद स्थित रहीमाबाद क्षेत्र में मौनी अमावस्या पर बाराही देवी चक्रतीर्थ पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. इस पर हजारों भक्तों ने तीर्थ में स्नान कर सिद्ध पीठ बाराही देवी के दर्शन किए.

तीर्थ पर उमड़ा आस्था का संगम
तीर्थ पर उमड़ा आस्था का संगम
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 9:40 AM IST

लखनऊ : राजधानी के मलिहाबाद स्थित रहीमाबाद क्षेत्र के ससपन ग्राम पंचायत में मौनी अमावस्या के अवसर पर गुरुवार को बाराही देवी चक्रतीर्थ पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. हजारों श्रद्धालुओं ने यहां स्नान कर बाराही देवी चक्रतीर्थ में दर्शन किए. हर साल मौनी अमावस्या के मौके पर आस-पास के सैकड़ों गांवों से श्रद्धालुओं मां बाराही देवी चक्रतीर्थ पर पहुंते हैं.

बाराही देवी के मंदिर में उमड़ा आस्था सैलाब

कोरोना कॉल के बाद पहला अवसर था जब क्षेत्र के किसी स्थान पर हजारों लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. माह की प्रत्येक अमावस्या को क्षेत्र भर से सभी धर्मों के लोग यहां माता बाराही देवी के दर्शन करने पहुंचते हैं. मेले में घरेलू उपयोग की लगभग हर वस्तु की दुकानें अमावस्या के एक दिन पहले से ही लगाई जाने लगती हैं. खासकर महिलाएं इस मेले में पहुंच कर घरेलू उपयोग का सामान खरीदने के साथ ही क्षेत्र की सर्वमान्य बाराही देवी के दर्शन करती हैं.

भव्य आरती के साथ प्रसाद वितरण

मंदिर की देखरेख कर रहे मेला कमेटी के संरक्षक रमेश सिंह चौहान, सदस्य अशोक पांडेय, राघवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर भक्तों की अधिक भीड़ होने की संभावना पर बैरिकेडिंग सहित पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था कराई गई. सायंकालीन बेला पर भव्य आरती और प्रसाद की व्यवस्था मेला कमेटी ने की.

लखनऊ : राजधानी के मलिहाबाद स्थित रहीमाबाद क्षेत्र के ससपन ग्राम पंचायत में मौनी अमावस्या के अवसर पर गुरुवार को बाराही देवी चक्रतीर्थ पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. हजारों श्रद्धालुओं ने यहां स्नान कर बाराही देवी चक्रतीर्थ में दर्शन किए. हर साल मौनी अमावस्या के मौके पर आस-पास के सैकड़ों गांवों से श्रद्धालुओं मां बाराही देवी चक्रतीर्थ पर पहुंते हैं.

बाराही देवी के मंदिर में उमड़ा आस्था सैलाब

कोरोना कॉल के बाद पहला अवसर था जब क्षेत्र के किसी स्थान पर हजारों लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. माह की प्रत्येक अमावस्या को क्षेत्र भर से सभी धर्मों के लोग यहां माता बाराही देवी के दर्शन करने पहुंचते हैं. मेले में घरेलू उपयोग की लगभग हर वस्तु की दुकानें अमावस्या के एक दिन पहले से ही लगाई जाने लगती हैं. खासकर महिलाएं इस मेले में पहुंच कर घरेलू उपयोग का सामान खरीदने के साथ ही क्षेत्र की सर्वमान्य बाराही देवी के दर्शन करती हैं.

भव्य आरती के साथ प्रसाद वितरण

मंदिर की देखरेख कर रहे मेला कमेटी के संरक्षक रमेश सिंह चौहान, सदस्य अशोक पांडेय, राघवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर भक्तों की अधिक भीड़ होने की संभावना पर बैरिकेडिंग सहित पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था कराई गई. सायंकालीन बेला पर भव्य आरती और प्रसाद की व्यवस्था मेला कमेटी ने की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.