लखनऊः प्रदेश में बर्ड फ्लू को रोकने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. संभावित खतरे को देखते हुए करीब आठ हजार पक्षियों को मार दिया गया. प्रशासन की यह कार्रवाई उस जिले में हुई जहां पर बर्ड फ्लू फैलने का खतरा बना हुआ था. इसके पहले कानपुर के चिड़िया घर में दो पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशुधन विभाग पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पशुधन विभाग के डायरेक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि कानपुर, उन्नाव, मुजफ्फरनगर, देवरिया लखीमपुर खीरी जनपदों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी और तुरंत सर्विलांस टीम लगा दी गई थी. उन्होंने बताया कि इन जनपदों से सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल की नेशनल हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैबोरेट्री भेजा गया, जहां पर बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पक्षियों को मार दिया गया.
बर्ड फ्लू रोकने के लिए पक्षियों की हत्या इन जनपदों में कराई गई पक्षियों की किलिंगपशुधन विभाग के डायरेक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि प्रदेश में वर्ल्ड फ्लू का संक्रमण न फैले इसके लिए उन्नाव जनपद में 121, लखीमपुर जनपद में 7177 व पीलीभीत जनपद में 605 पक्षियों की किलिंग कराई गई. बिजनौर जनपद में भी कल 5 पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, बिजनौर जनपद में भी पक्षियों की किलिंग कराई जाएगी. जिससे कि प्रदेश में बर्ड फ्लू का संक्रमण फैलने पाए.
ब्लीचिंग चूना डालकर 3 फीट गहरे गड्ढे में दफन कराए गए पक्षीपशुधन डायरेक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि जिन जनपदों में पक्षियों की क्लीन कराई गई इन सभी पक्षियों को 3 फीट गहरे गड्ढे में ब्लीचिंग व चूना डालकर दफन कराया गया जिससे संक्रमण का खतरा न फैले. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में सतर्कता बरतने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं.
हाई लेवल की हो रही मॉनिटरिंगपशुधन डायरेक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग हाई लेवल पर हो रही है. पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल की प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
प्रदेश मुख्यालय पर बनाया गया है कंट्रोल रूमपशुधन विभाग ने आपात स्थिति के लिए प्रदेश मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी बनाया है जहां पर कोई भी व्यक्ति बर्ड फ्लू के बारे में सूचना दे सकता है. पशुधन विभाग द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम का नंबर 0 522 ,274 1992, 274 1991 है.बतातें चलें की कानपुर चिड़ियाघर में 2 पक्षियों में वर्ल्ड फ्लू के संक्रमण के बाद बिजनौर जनपद में 5 पक्षियों में संक्रमण का मामला सामने आया है. इसके बाद से पशुधन विभाग ने जनपदों में अलर्ट घोषित किया है जिससे प्रदेश में वर्ल्ड फ्लू का संक्रमण फैलने पाए.