ETV Bharat / state

बंद घर को निशाना बना लाखों की ज्वेलरी उड़ा ले गए चोर, केस दर्ज - ज्वेलरी की चोरी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक घर से लाखों की ज्वेलरी समेत 50 हजार की नकदी लेकर चोर फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए पुलिस शातिर चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

Jewelry worth lakhs stolen from a closed house
बंद घर से लाखों रुपये की ज्वेलरी की चोरी.
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 9:33 PM IST

लखनऊ: राजधानी में पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़ा करते हुए बेखौफ शातिर चोरों ने हसनगंज इलाके के त्रिवेणी नगर फर्स्ट में एक घर को निशाना बनाया. चोर इस घर से लाखों की ज्वेलरी समेत 50 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए. चोरी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर चलते बनी हैं. वहीं पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस शातिर चोरों की तलाश में जुटी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास जगहों पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, जिससे पुलिस को मदद मिल सके.

चोर लूट ले गए जेवरात
मिली जानकारी के मुताबिक, मकान नंबर 538क/700/27 तुलसी पार्क के बगल में त्रिवेणी नगर फर्स्ट फ्लोरेंस नाइटेंगेल स्कूल के पीछे अशोक कुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ निवास करते हैं. अशोक कुमार के साथ परिवार में मां-बाप, पत्नी, बच्चे व दो बहनें रहती हैं. बताया जा रहा है कि 6 अप्रैल को अशोक अपने परिवार के साथ कानपुर एक पूजा में शामिल होने गए हुए थे, लेकिन 7 अप्रैल की शाम को उसके पिता घर वापस आ गए. यहां उन्होंने देखा कि घर के बाहर का ताला नहीं टूटा हुआ है, लेकिन घर के अंदर स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था, जिसके जरिये चोरों ने अंदर रखी अलमारी का इंटरलॉक तोड़कर उसमें रखे हुए पुस्तैनी जेवरात और 50 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए. पीड़ित अशोक ने बताया कि इसमें सोना 45 तोला है और चांदी 5 किलो है, जिसकी कीमत उन्होंने लगभग 25 लाख बताई है. पीड़ित ने इस घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी है.

इसे भी पढ़ें:- बीकेटी के ब्लैक रेस्टोरेंट्स में छापेमारी, 29 गिरफ्तार

घटनास्थल के आसपास के खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
इंस्पेक्टर हसनगंज अमरनाथ वर्मा का कहना है कि त्रिवेणी नगर निवासी अशोक कुमार गुप्ता ने आज एक शिकायती पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने घर में रखी हुई पुस्तैनी ज्वेलरी और 50 हजार के लगभग नकदी चोरी होने की बात कही है. उन्होंने बताया कि पीड़ित ने ज्वेलरी की कोई कीमत तहरीर में नहीं दर्शाई है. तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस पूरी घटना के अनावरण के लिए एक टीम लगाई गई है, जो घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे चोरों के बारे में कुछ सुराग मिल सके.

लखनऊ: राजधानी में पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़ा करते हुए बेखौफ शातिर चोरों ने हसनगंज इलाके के त्रिवेणी नगर फर्स्ट में एक घर को निशाना बनाया. चोर इस घर से लाखों की ज्वेलरी समेत 50 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए. चोरी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर चलते बनी हैं. वहीं पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस शातिर चोरों की तलाश में जुटी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास जगहों पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, जिससे पुलिस को मदद मिल सके.

चोर लूट ले गए जेवरात
मिली जानकारी के मुताबिक, मकान नंबर 538क/700/27 तुलसी पार्क के बगल में त्रिवेणी नगर फर्स्ट फ्लोरेंस नाइटेंगेल स्कूल के पीछे अशोक कुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ निवास करते हैं. अशोक कुमार के साथ परिवार में मां-बाप, पत्नी, बच्चे व दो बहनें रहती हैं. बताया जा रहा है कि 6 अप्रैल को अशोक अपने परिवार के साथ कानपुर एक पूजा में शामिल होने गए हुए थे, लेकिन 7 अप्रैल की शाम को उसके पिता घर वापस आ गए. यहां उन्होंने देखा कि घर के बाहर का ताला नहीं टूटा हुआ है, लेकिन घर के अंदर स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था, जिसके जरिये चोरों ने अंदर रखी अलमारी का इंटरलॉक तोड़कर उसमें रखे हुए पुस्तैनी जेवरात और 50 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए. पीड़ित अशोक ने बताया कि इसमें सोना 45 तोला है और चांदी 5 किलो है, जिसकी कीमत उन्होंने लगभग 25 लाख बताई है. पीड़ित ने इस घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी है.

इसे भी पढ़ें:- बीकेटी के ब्लैक रेस्टोरेंट्स में छापेमारी, 29 गिरफ्तार

घटनास्थल के आसपास के खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
इंस्पेक्टर हसनगंज अमरनाथ वर्मा का कहना है कि त्रिवेणी नगर निवासी अशोक कुमार गुप्ता ने आज एक शिकायती पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने घर में रखी हुई पुस्तैनी ज्वेलरी और 50 हजार के लगभग नकदी चोरी होने की बात कही है. उन्होंने बताया कि पीड़ित ने ज्वेलरी की कोई कीमत तहरीर में नहीं दर्शाई है. तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस पूरी घटना के अनावरण के लिए एक टीम लगाई गई है, जो घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे चोरों के बारे में कुछ सुराग मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.