लखनऊ: राजधानी में चोरों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि एक चोर ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पर ही धावा बोल दिया. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कार्यालय डालीगंज में चोरी की घटना के बाद कार्यालय में तैनात सिपाही संतोष कुमार की शिकायत पर वजीरगंज थाने में चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई. शिकायतकर्ता सिपाही संतोष कुमार को ऑफिस में लगे दो एसी के पाइप कटे मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर एसी के पाइप चुराने आए थे. हालांकि, चोर को पकड़ लिया गया है.
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में चोरी की घटना के बाद तरफ-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. लोग कह रहे हैं कि जब जॉइंट पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में ही चोर ने धावा बोल दिया तो फिर आम जनता का क्या होगा. हालांकि, इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और एफआईआर दर्ज होने के बाद चोर की तलाश की. पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को पकड़ लिया. आरोपी नाबालिग है. वह नशे का आदी है. नशे की लत के कारण ही उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
आए दिन होती हैं चोरी की घटनाएं
राजधानी में चोरों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती हैं. पिछले दिनों ही पुलिस ने एक बड़े गाड़ी चोर गिरोह का खुलासा किया है. इससे पहले भी गोमती नगर क्षेत्र में गाड़ियों की चोरी के तमाम मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती हैं. कई मामले में तो पुलिस एफआईआर तक नहीं लिखती है. हालांकि, अब जब ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में ही चोर के पहुंचने की जानकारी मिली है तो एक बार फिर से लखनऊ पुलिस सक्रिय हो गई है.
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस के सिपाही से ठगी, पैसे कमाने का लालच देकर ऐंठ लिए 5 लाख 12 हजार रुपए