ETV Bharat / state

यूपी पॉलीटेक्निक के कई कोर्स होंगे बंद, जानिए क्या कारण - यूपी पॉलिटेक्निक के कोर्स

उत्तर प्रदेश के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त और निजी पॉलीटेक्निक कॉलेजों के कई कोर्स बंद किए जा रहे हैं. ये वो कोर्स है जिनमें न तो पर्याप्त संख्या में छात्रों के दाखिले हो रहे हैं और ना ही प्लेसमेंट की व्यवस्था हो पा रही है.

यूपी पॉलीटेक्निक के कई कोर्स होंगे बंद
यूपी पॉलीटेक्निक के कई कोर्स होंगे बंद
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 6:03 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त और निजी पॉलीटेक्निक कॉलेजों के कई कोर्स बंद किए जा रहे हैं. ये वो कोर्स हैं जिनमें न तो पर्याप्त संख्या में छात्रों के दाखिले हो रहे हैं और न ही प्लेसमेंट की व्यवस्था. प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से इसके लिए बाकायदा एक समिति का गठन किया गया है. यह समिति पाठ्यक्रमों के संचालन को लेकर फैसला लेगी. नए शैक्षिक सत्र से यह व्यवस्था लागू की जानी है.



उत्तर प्रदेश में इस वक्त करीब 1350 पॉलीटेक्निक संस्थानों का संचालन हो रहा है. इनमें 150 सरकारी, 19 अनुदानित और 1206 निजी पॉलीटेक्निक शामिल हैं. प्राविधिक शिक्षा विशेषज्ञों के अनुसार पॉलीटेक्निक संस्थाओं में चलने वाले कोर्सो में से बहुत से कोर्स काफी पुराने हो गए हैं. उनका सिलेबस भी आधुनिक उद्योग जगत के अनुसार अपग्रेड नहीं है.

यूपी पॉलिटेक्निक के कई कोर्स होंगे बंद.
यूपी पॉलिटेक्निक के कई कोर्स होंगे बंद.

साथ ही पॉलीटेक्निक की वर्कशाप के उपकरण भी पुराने हो चुके हैं. लाइब्रेरी में आधुनिक तकनीक की जानकारी वाली किताबें भी उपलब्ध नहीं है. छात्रावास जीर्ण-शीर्ण हैं. इन सबको ध्यान में रखते हुए प्राविधिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश की सभी पॉलीटेक्निक संस्थाओं का आधुनिकीकरण कर उनका शैक्षिक उन्नयन (अपग्रेड) करने की योजना तैयार की है. इसके लिए विभाग स्तर पर कई बैठकें हो चुकी है. इनमें पॉलीटेक्निक संस्थाओं का शैक्षिक स्तर ऊपर उठाने का खाका लगभग खींच लिया गया है. इसके लिए आठ सदस्यीय कमेटी भी बना दी गई है. यह कमेटी ही सभी पहलुओं का अध्ययन कर चरणबद्ध तरीके से बदलाव करेगी.

समिति में इनको किया गया शामिल
कमेटी में बहराइच नानपारा स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य अशोक कुशवाहा, गौतमबुद्ध नगर बदलपुर राजकीय पॉलीटेक्निक के कम्प्यूटर विभाग के अध्यक्ष दीपिक दुबे और प्राविधिक शिक्षा परिषद की संयुक्त सचिव रश्मि सोनकर सहित अन्य पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य सदस्य हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रियंका के पोस्टर पर साक्षी महाराज ने जताई आपत्ति, बोले- विधर्मी जाति की महिला को देवी के रूप में दिखाना मां का अपमान

ये तैयार की गई है रणनीति

  • लखनऊ की राजकीय पॉलीटेक्निक में हाल ही में आयोजित बैठक में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न कोर्सा में पढ़ाई के लिए उद्योग जगत के विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी. इन विशेषज्ञों से नया सिलेबस बनाते समय सलाह ली जाएगी.
  • अधिकारी ने बताया कि उच्च तकनीकी ज्ञान के लिए ऐसे तकनीकी इवेंट आयोजित किए जाएंगे, जिस प्रकार से आईआईएम अपने विद्यार्थियों को प्रबन्ध के गुर सिखाने के लिए मैनेजमेंट इवेंट आयोजित करता है.
  • उद्योग जगत की सहयोग से इंटरप्रिन्योर के जरिए सेमिनार, स्मार्ट लेक्चर और वर्कशाप का आयोजन होगा.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त और निजी पॉलीटेक्निक कॉलेजों के कई कोर्स बंद किए जा रहे हैं. ये वो कोर्स हैं जिनमें न तो पर्याप्त संख्या में छात्रों के दाखिले हो रहे हैं और न ही प्लेसमेंट की व्यवस्था. प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से इसके लिए बाकायदा एक समिति का गठन किया गया है. यह समिति पाठ्यक्रमों के संचालन को लेकर फैसला लेगी. नए शैक्षिक सत्र से यह व्यवस्था लागू की जानी है.



उत्तर प्रदेश में इस वक्त करीब 1350 पॉलीटेक्निक संस्थानों का संचालन हो रहा है. इनमें 150 सरकारी, 19 अनुदानित और 1206 निजी पॉलीटेक्निक शामिल हैं. प्राविधिक शिक्षा विशेषज्ञों के अनुसार पॉलीटेक्निक संस्थाओं में चलने वाले कोर्सो में से बहुत से कोर्स काफी पुराने हो गए हैं. उनका सिलेबस भी आधुनिक उद्योग जगत के अनुसार अपग्रेड नहीं है.

यूपी पॉलिटेक्निक के कई कोर्स होंगे बंद.
यूपी पॉलिटेक्निक के कई कोर्स होंगे बंद.

साथ ही पॉलीटेक्निक की वर्कशाप के उपकरण भी पुराने हो चुके हैं. लाइब्रेरी में आधुनिक तकनीक की जानकारी वाली किताबें भी उपलब्ध नहीं है. छात्रावास जीर्ण-शीर्ण हैं. इन सबको ध्यान में रखते हुए प्राविधिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश की सभी पॉलीटेक्निक संस्थाओं का आधुनिकीकरण कर उनका शैक्षिक उन्नयन (अपग्रेड) करने की योजना तैयार की है. इसके लिए विभाग स्तर पर कई बैठकें हो चुकी है. इनमें पॉलीटेक्निक संस्थाओं का शैक्षिक स्तर ऊपर उठाने का खाका लगभग खींच लिया गया है. इसके लिए आठ सदस्यीय कमेटी भी बना दी गई है. यह कमेटी ही सभी पहलुओं का अध्ययन कर चरणबद्ध तरीके से बदलाव करेगी.

समिति में इनको किया गया शामिल
कमेटी में बहराइच नानपारा स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य अशोक कुशवाहा, गौतमबुद्ध नगर बदलपुर राजकीय पॉलीटेक्निक के कम्प्यूटर विभाग के अध्यक्ष दीपिक दुबे और प्राविधिक शिक्षा परिषद की संयुक्त सचिव रश्मि सोनकर सहित अन्य पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य सदस्य हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रियंका के पोस्टर पर साक्षी महाराज ने जताई आपत्ति, बोले- विधर्मी जाति की महिला को देवी के रूप में दिखाना मां का अपमान

ये तैयार की गई है रणनीति

  • लखनऊ की राजकीय पॉलीटेक्निक में हाल ही में आयोजित बैठक में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न कोर्सा में पढ़ाई के लिए उद्योग जगत के विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी. इन विशेषज्ञों से नया सिलेबस बनाते समय सलाह ली जाएगी.
  • अधिकारी ने बताया कि उच्च तकनीकी ज्ञान के लिए ऐसे तकनीकी इवेंट आयोजित किए जाएंगे, जिस प्रकार से आईआईएम अपने विद्यार्थियों को प्रबन्ध के गुर सिखाने के लिए मैनेजमेंट इवेंट आयोजित करता है.
  • उद्योग जगत की सहयोग से इंटरप्रिन्योर के जरिए सेमिनार, स्मार्ट लेक्चर और वर्कशाप का आयोजन होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.