ETV Bharat / state

जेल वार्डर और फायरमैन की लिखित परीक्षाओं में होगी नेगेटिव मार्किंग - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की लिखित परीक्षा में अब नेगेटिव मार्किंग होगी. हालांकि इसके पहले बोर्ड की तरफ से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया था, उसमें नेगेटिव मार्किंग न होने की बात कही गई थी, लेकिन अब दोबारा से पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अपडेट किया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 7:03 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अब अधिक सतर्क होने की जरूरत है. बता दें कि 19 और 20 दिसंबर को होने वाली जेल वार्डर, फायरमैन और कांस्टेबल घुड़सवार की लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी. इसके पहले बोर्ड की तरफ से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया था, उसमें नेगेटिव मार्किंग न होने की बात कही गई थी, लेकिन अब दोबारा से पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अपडेट किया है. उसके नोटिफिकेशन में नेगेटिव मार्किंग होने की बात कही गई है. ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए अब प्रश्न पत्र को ज्यादा सतर्क होकर उनके जवाब देने होंगे, क्योंकि गलत जवाब देने पर नंबर कटेंगे.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 19 और 20 दिसंबर को जेल वार्डर, फायरमैन और पुलिस घुड़सवार के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. इस भर्ती परीक्षा की तिथियां नजदीक होने के चलते लाखों की संख्या में परीक्षार्थी तैयारियों में जुटे हुए थे. विभाग की ओर से 2016 में ही पद निकाले गए थे. अब 2020 में 4 साल बाद इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश हैं. वहीं इस निर्देश के क्रम में एक नोटिफिकेशन भी भर्ती बोर्ड की तरफ से जारी किया गया था, जिसमें प्रश्न पत्रों में नेगेटिव मार्किंग न होने की बात कही गई थी, लेकिन अब दोबारा से संशोधित नोटिफिकेशन जारी हुआ है, जिसमें अब नेगेटिव मार्किंग की बात कही गई है.

इन पदों पर होनी हैं भर्तियां
2016 में जेल वार्डर के 3638 पद जिसमें 3012 पुरुष और 628 महिला की भर्ती होनी है. पुलिस घुड़सवार में 102 पद और अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 2050 पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन हुआ था, लेकिन पिछले 4 सालों से यह भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई. अब इस महीने के अंत तक पूरी भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पुलिसभर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड तत्पर है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अब अधिक सतर्क होने की जरूरत है. बता दें कि 19 और 20 दिसंबर को होने वाली जेल वार्डर, फायरमैन और कांस्टेबल घुड़सवार की लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी. इसके पहले बोर्ड की तरफ से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया था, उसमें नेगेटिव मार्किंग न होने की बात कही गई थी, लेकिन अब दोबारा से पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अपडेट किया है. उसके नोटिफिकेशन में नेगेटिव मार्किंग होने की बात कही गई है. ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए अब प्रश्न पत्र को ज्यादा सतर्क होकर उनके जवाब देने होंगे, क्योंकि गलत जवाब देने पर नंबर कटेंगे.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 19 और 20 दिसंबर को जेल वार्डर, फायरमैन और पुलिस घुड़सवार के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. इस भर्ती परीक्षा की तिथियां नजदीक होने के चलते लाखों की संख्या में परीक्षार्थी तैयारियों में जुटे हुए थे. विभाग की ओर से 2016 में ही पद निकाले गए थे. अब 2020 में 4 साल बाद इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश हैं. वहीं इस निर्देश के क्रम में एक नोटिफिकेशन भी भर्ती बोर्ड की तरफ से जारी किया गया था, जिसमें प्रश्न पत्रों में नेगेटिव मार्किंग न होने की बात कही गई थी, लेकिन अब दोबारा से संशोधित नोटिफिकेशन जारी हुआ है, जिसमें अब नेगेटिव मार्किंग की बात कही गई है.

इन पदों पर होनी हैं भर्तियां
2016 में जेल वार्डर के 3638 पद जिसमें 3012 पुरुष और 628 महिला की भर्ती होनी है. पुलिस घुड़सवार में 102 पद और अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 2050 पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन हुआ था, लेकिन पिछले 4 सालों से यह भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई. अब इस महीने के अंत तक पूरी भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पुलिसभर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड तत्पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.