लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित बक्शी तालाब स्थानीय विकाशखण्ड क्षेत्र के गांव में गंदगी का अंबार देखा जा रहा है. ग्राम पंचायत नगर चौगावां में लगभग पिछले तीन माह से सफाई कर्मी की नियुक्ति नहीं हो पाया है. गांव मे गंदगी से पटा पड़ा है. ग्राम पंचायत में जगह-जगह नालियां बजबजा रही हैं. यहीं नहीं नालियों का पानी बहकर सड़क पर आ रहा है.
कोरोना संक्रमण फैलने का है डर
ग्रामीण रामकिशन ने बताया कि पिछले तीन महीने से गांव में गंदगी व कूड़े का अंबार लगा हुआ है. सफाई के नाम पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है. उनका कहना है कि सफाई न होने के चलते ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण महामारी फैलने का काफी डर बना हुआ है. यहीं नहीं गांव में सैनिटाइजशन का काम भी नहीं हुआ. जिस से संक्रमित रोगों का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं पंचायत घर के पीछे कूड़े का ढेर लगा हुआ है.
पढ़ें- 62.5 फीसदी घटे कोरोना के मरीज, 238 लोगों की मौत
ग्राम प्रधान मधु ने दी जानकारी
वही जब इस पूरे मामले पर ग्राम प्रधान मधु से जानकारी की, तो उन्होंने बताया कि लगभग 3 माह से सफाई कर्मी की नियुक्ति ना होने से ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार है कई बार उच्चाधिकारियों को उसके बारे में जानकारी दी गई फिर भी किसी सफाई कर्मी की नियुक्ति नहीं की गई है.
ग्राम विकास अधिकारी ने दी जानकारी
वहीं इस पूरे मामले पर बख्शी तालाब के ग्राम विकास अधिकारी पूजा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला संज्ञान में है. टीम गठित कर ग्राम पंचायत में सफाई कराई जाएगी. शीघ्र ही वैकल्पिक व्यवस्था कर सफाई कर्मी की नियुक्ति कर दी जाएगी.