लखनऊः राजधानी लखनऊ में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दिनों थाना इंदिरा नगर क्षेत्र में 90 लाख रूपए की ज्वेलरी चोरी की गई थी. इससे पहले गुडंबा थाना क्षेत्र में भी शादी समारोह में आए दंपत्ति का जेवरात से भरा बैग चोर ले गए थे. सोमवार रात भी गोमती नगर थाना अंतर्गत चोरों ने शादी समारोह में एक घटना को अंजाम दिया था. इसी के साथ थाना मडियाव अंतर्गत रायपुर के पास बने अपार्टमेंट में पुलिसकर्मी के तालाबंद घर में चोरों ने नकदी, ज्वेलरी पर हाथ साफ घटना को अंजाम दिया था. इनमें से किसी भी घटना में खुलासा नहीं हो सका है.
इटावा में थी तैनाती
मडियाव क्षेत्र में जिस पुलिस कर्मी के घर चोरी हुई वह इटावा में तैनात था. पीड़ित सिपाही लखनऊ में बीते करीब 3 महीने से नहीं आया था. 29 नवंबर को वह अपने घर आया तब पता चला कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है. अंदर घर में घुसकर देखा तो सारा सामान उल्टा सीधा पड़ा था. इसमें ज्वेलरी सहित करीब 70000 की चोरी हुई है. इस संबंध में पीड़ित सिपाही ने मड़ियांव थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
जांच में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर मड़ियाव विपिन सिंह ने बताया कि पीड़ित सिपाही इटावा मैनपुरी का रहने वाला है. वहीं उसकी पोस्टिंग है. यहां रायपुर के पास उसने एक अपार्टमेंट खरीदा है, जो पिछले 3 महीने से बंद था. 29 नवंबर को पीड़ित सिपाही रोहित कुमार अपने घर आए तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. उनका आरोप है कि चोर ज्वेलरी व नकदी सहित करीब ₹70000 चुरा कर ले गए हैं. पुलिस ने अब तक सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही चोरों के बारे में पता चल जाएगा.