लखनऊ: कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद से राजधानी की पुलिस सक्रियता के तमाम दावे कर रही है, लेकिन प्रदेश की राजधानी में चोर चोरी कर बड़ी आसानी से निकल जा रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के चिनहट थाना के सूर्य विहार कॉलोनी के फेस वन का है. निजी कंपनी में काम करने वाले अधिकारी के घर में चोरों ने ताला तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया. वहीं दूसरी ओर रामस्वरूप इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बने एटीएम के केबिन का भी ताला तोड़कर तीन बैटरी चुरा ले गए. हालांकि, इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है.
चिनहट थाना इलाके के सूर्य विहार कॉलोनी के निवासी राजेंद्र पांडेय निजी कंपनी में कार्यरत हैं. वह अपने परिवार के साथ पिता के इलाज के लिए प्रयागराज गए हुए थे. इस दौरान सोमवार की रात घर के गेट का ताला तोड़कर चोर घुस गए. चोर घर से नकदी समेत लाखों के जेवर उठा ले गए. वहीं सुबह मकान का ताला टूटा देखकर पड़ोसी ने फोन कर घटना की जानकारी दी. चोरी की सूचना मिलने पर वह घर लौटे तो देखा कि अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था.
वहीं इस संबंध में पीड़ित राजेंद्र पांडेय का कहना है कि चिनहट पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है. मेरे घर के आसपास कुछ मजदूर रहते हैं मुझे उन पर शक है. मौके पर जांच की खानापूर्ति के लिए दो कांस्टेबल आए थे, जो ठीक से मामले की तफ्तीश करके नहीं गए हैं और न ही ठीक से मौका मुआयना किया है. इस पूरे मामले में चिनहट थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. चोरों की तलाश जारी है. इसमें कोई भी लापरवाही नहीं बरती जा रही है.