लखनऊ : राजधानी लखनऊ का संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) अपनी बेहतर सेवाओं के लिए जाना जाता है. एक बार फिर एसजीपीजीआई ने देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. द वीक हंसा रिसर्च सर्वे 2023 द्वारा चुने गए बेस्ट हॉस्पिटल 2023 की निजी व सरकारी मल्टी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल की श्रेणी में यूपी से एक मात्र हॉस्पिटल संजय गांधी पीजीआई ने सातवां स्थान प्राप्त किया. एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो आरके धीमान ने इस उपलब्धि पर बताया कि 'हमारे लिए यह गर्व की बात है की संस्थान राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर कार्य कर रहा है और यहां उपलब्ध सेवाओं की उत्कृष्टता में लगातार वृद्धि हो रही है.'
सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की सूची में 24 अस्पताल शामिल : रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी व निजी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की सूची में 24 अस्पताल शामिल किए गए हैं. इसमें पहले स्थान पर एम्स दिल्ली, दूसरे स्थान पर वेल्लोर का क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज तथा तीसरे स्थान पर पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ शामिल हैं. लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई को सातवां स्थान, मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट को आठवां, अपोलो हॉस्पिटल्स चेन्नई को चौथा, मेदांता गुरुग्राम को पांचवां, दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल को नवां और हैदराबाद के अपोलो हेल्थ सिटी को दसवां स्थान का दर्जा प्राप्त किया.
सरकारी क्षेत्र में पांच अस्तापल शामिल : सरकारी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पतालों की सूची में पांच अस्पतालों का नाम शामिल है, जिसमें देश की सरकारी अस्पतालों की सूची की बात की जाए तो इस रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई को तीसरा स्थान मिला है. पहले नंबर पर एम्स दिल्ली, दूसरे नंबर पर पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़, चौथे स्थान पर जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पांडुचेरी पांचवें स्थान पर मुंबई का केम हॉस्पिटल एंड सेट व जीसए मेडिकल कॉलेज का नाम शामिल है