लखनऊ : राजधानी के प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक लामार्टिनियर कॉलेज में नए प्रिंसिपल की तैनाती की प्रक्रिया तेज हो गई है. मंगलवार 12 दिसंबर को कॉलेज के मौजूदा प्रधानाचार्य का कार्यकाल समाप्त हो गया है. इसके बाद बुधवार को नियुक्ति पदाधिकारी के पूर्व आदेश के अभाव में प्रधानाचार्य का पद खाली हो गया है. इसकी सूचना कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब ने प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्श को चिट्ठी लिखकर दे दी है. प्रमुख सचिव लामार्टिनियर कॉलेज को संचालित करने वाली ट्रस्ट लखनऊ मार्टिन चैरिटीज के ट्रस्टी भी हैं.
10 सितंबर को लिखा था पत्र : कमिश्नर की ओर से जारी पत्र के अनुसार, इसके पूर्व प्रधानाचार्य ने 10 सितंबर को एक पत्र लिखकर अपनी अधिक आयु की हवाला देते हुए 12 दिसंबर को ही अपने दायित्व से मुक्त होने की इच्छा जताई थी. कमिश्नर के अनुसार, इसके बाद लामार्टिनियर कॉलेज के ट्रस्ट की ओर से नए प्रिंसिपल का चयन करने के लिए तभी से प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. कॉलेज की लोकल कमेटी ऑफ गवर्नेंस की ओर से इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके लिए कुल 183 आवेदन आए हैं. इनमें से चयन समिति ने 20 नवंबर को 21 उम्मीदवारों का इंटरव्यू भी कर लिया है. कमिश्नर ने प्रधानाचार्य की नियुक्ति के संबंध में प्रमुख सचिव से अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए आगे के मार्गदर्शन की अपेक्षा की है.
गड़बड़ी की शिकायत : ज्ञात हो कि इससे पहले सितंबर महीने में कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य पर वित्तीय गड़बड़ी की शिकायत सामने आई थी, जिसके बाद कमिश्नर की तरफ से उनसे जवाब भी मांगा गया था, जिसके बाद वह बिना किसी सूचना के अचानक से छुट्टी पर चले गए थे, लेकिन मामला ज्यादा बढ़ने पर पूर्व प्रिंसिपल ने अपनी छुट्टियां मंजूर न होने और विवाद की गंभीरता को देखते हुए वापस कॉलेज ज्वाइन कर लिया था.