ETV Bharat / state

ये 36 सीटें तय करेंगी सूबे में अगली सरकार, सेंधमारी को सपा बेकरार

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी सियासी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं. प्रदेश में आगामी 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान होना है तो वहीं, वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. ऐसे में 10 मार्च को ही तय होगा कि सूबे में अगली सरकार किसकी बनेगी. खैर, चुनाव से पहले हम आपको कुछ दिलचस्प आंकड़ों से अवगत कराएंगे. ये आंकड़े हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और उससे लगे पांच जिलों से संबंधित है.

36 assembly seats in Purvanchal  lucknow latest news  etv bharat up news  सूबे की अगली सरकार  सेंधमारी को सपा बेकरार  36 सीटें तय करेंगी सूबे की अगली सरकार  The next government of the state  decide 36 assembly seats  36 assembly seats in Purvanchal  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  संसदीय क्षेत्र वाराणसी  मुलायम-अखिलेश ने मारी बाजी  बसपा सुप्रमी मायावती  मुलायम सिंह यादव  योगी आदित्यनाथ  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath
36 assembly seats in Purvanchal lucknow latest news etv bharat up news सूबे की अगली सरकार सेंधमारी को सपा बेकरार 36 सीटें तय करेंगी सूबे की अगली सरकार The next government of the state decide 36 assembly seats 36 assembly seats in Purvanchal यूपी विधानसभा चुनाव 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय क्षेत्र वाराणसी मुलायम-अखिलेश ने मारी बाजी बसपा सुप्रमी मायावती मुलायम सिंह यादव योगी आदित्यनाथ UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 10:05 AM IST

हैदराबाद: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी सियासी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं. प्रदेश में आगामी 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान होना है तो वहीं, वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. ऐसे में 10 मार्च को ही तय होगा कि सूबे में अगली सरकार किसकी बनेगी. खैर, चुनाव से पहले हम आपको कुछ दिलचस्प आंकड़ों से अवगत कराएंगे. ये आंकड़े हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और उससे लगे पांच जिलों से संबंधित है. वाराणसी और उससे लगे 5 जिले जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और भदोही ऐसे जिले हैं. जिनके विधानसभा क्षेत्र यूपी चुनाव में खासा असर डालते हैं.

इन जिलों में विधानसभा की कुल 36 सीटें हैं. पूर्वांचल का ये क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़ माना जाता है. खुद पीएम वाराणसी से दो बार के सांसद हैं. वहीं, कहा जाता है कि अगर किसी पार्टी को यहां 36 में से 18 सीटें मिल गई तो मान लीजिए कि उसकी सूबे में सरकार बननी तय है. साल 2007 में जब मयावती के नेतृत्व में बसपा की सरकार बनी तो उसने भी यहां 36 में से 20 सीटें पर कब्जा किया था.

ये 36 सीटें तय करेंगी सूबे में अगली सरकार
ये 36 सीटें तय करेंगी सूबे में अगली सरकार

जब यहां मुलायम-अखिलेश ने मारी बाजी

साल 2007 के बाद जब 2012 के विधानसभा चुनाव हुए तो मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में सपा को यहां 21 सीटों पर सफलता मिली थी. सपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी और मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया था.

इसे भी पढ़ें - कई के कटे टिकट, पति-पत्नी के मामले में पतियों को भाजपा ने दी तरजीह

2017 में भाजपा ने मारी बाजी

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा बिना किसी सीएम चेहरे के चुनाव लड़ी थी. इसके बावजूद पार्टी इन पांच जिलों की 36 में से 21 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. पूर्ण बहुमत पाने वाली भाजपा ने बाद में योगी आदित्यनाथ को सूबे का मुख्यमंत्री बनाया. इसलिए अगर यूपी के पिछले तीन विधानसभा चुनावों को देखें तो आंकड़ें काफी कुछ स्पष्ट करते हैं. ऐसे में 2022 के विधानसभा चुनाव में भी इन सीटों पर सभी पार्टियों की खास नजर है.

ये हैं वो 36 सीटें

जौनपुर की विधानसभा सीटें

  • बदलापुर
  • शाहगंज
  • जौनपुर
  • मल्हानी
  • मुंगड़ा बादशाहपुर
  • मछलीशहर (एससी)
  • मरियाहू
  • जाफराबाद
  • केराकाट (एससी)

गाजीपुर की विधानसभा सीटें

  • जखानियां
  • सैदपुर
  • गाजीपुर सदर
  • जंगीपुर
  • जहूराबाद
  • मोहम्मदाबाद
  • जमानिया

चंदौली की विधानसभा सीटें

  • मुगलसराय
  • सकलडीहा
  • सैयदराजा
  • चकिया

वाराणसी की विधानसभा सीटें

  • पिंद्र
  • अजगरा
  • शिवपुर
  • रोहनिया
  • वाराणसी उत्तर
  • वाराणसी दक्षिण
  • वाराणसी कैंट
  • सेवापुरी

भदोही की विधानसभा सीटें

  • भदोही
  • ज्ञानपुर
  • औराई

मिर्जापुर की विधानसभा सीटें

  • छनबे
  • मिर्जापुर
  • मझवां
  • चुनार
  • मरिहन

यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. राज्य में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1,74,351 होगी और करीब 15 करोड़ से अधिक मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हैदराबाद: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी सियासी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं. प्रदेश में आगामी 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान होना है तो वहीं, वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. ऐसे में 10 मार्च को ही तय होगा कि सूबे में अगली सरकार किसकी बनेगी. खैर, चुनाव से पहले हम आपको कुछ दिलचस्प आंकड़ों से अवगत कराएंगे. ये आंकड़े हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और उससे लगे पांच जिलों से संबंधित है. वाराणसी और उससे लगे 5 जिले जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और भदोही ऐसे जिले हैं. जिनके विधानसभा क्षेत्र यूपी चुनाव में खासा असर डालते हैं.

इन जिलों में विधानसभा की कुल 36 सीटें हैं. पूर्वांचल का ये क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़ माना जाता है. खुद पीएम वाराणसी से दो बार के सांसद हैं. वहीं, कहा जाता है कि अगर किसी पार्टी को यहां 36 में से 18 सीटें मिल गई तो मान लीजिए कि उसकी सूबे में सरकार बननी तय है. साल 2007 में जब मयावती के नेतृत्व में बसपा की सरकार बनी तो उसने भी यहां 36 में से 20 सीटें पर कब्जा किया था.

ये 36 सीटें तय करेंगी सूबे में अगली सरकार
ये 36 सीटें तय करेंगी सूबे में अगली सरकार

जब यहां मुलायम-अखिलेश ने मारी बाजी

साल 2007 के बाद जब 2012 के विधानसभा चुनाव हुए तो मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में सपा को यहां 21 सीटों पर सफलता मिली थी. सपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी और मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया था.

इसे भी पढ़ें - कई के कटे टिकट, पति-पत्नी के मामले में पतियों को भाजपा ने दी तरजीह

2017 में भाजपा ने मारी बाजी

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा बिना किसी सीएम चेहरे के चुनाव लड़ी थी. इसके बावजूद पार्टी इन पांच जिलों की 36 में से 21 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. पूर्ण बहुमत पाने वाली भाजपा ने बाद में योगी आदित्यनाथ को सूबे का मुख्यमंत्री बनाया. इसलिए अगर यूपी के पिछले तीन विधानसभा चुनावों को देखें तो आंकड़ें काफी कुछ स्पष्ट करते हैं. ऐसे में 2022 के विधानसभा चुनाव में भी इन सीटों पर सभी पार्टियों की खास नजर है.

ये हैं वो 36 सीटें

जौनपुर की विधानसभा सीटें

  • बदलापुर
  • शाहगंज
  • जौनपुर
  • मल्हानी
  • मुंगड़ा बादशाहपुर
  • मछलीशहर (एससी)
  • मरियाहू
  • जाफराबाद
  • केराकाट (एससी)

गाजीपुर की विधानसभा सीटें

  • जखानियां
  • सैदपुर
  • गाजीपुर सदर
  • जंगीपुर
  • जहूराबाद
  • मोहम्मदाबाद
  • जमानिया

चंदौली की विधानसभा सीटें

  • मुगलसराय
  • सकलडीहा
  • सैयदराजा
  • चकिया

वाराणसी की विधानसभा सीटें

  • पिंद्र
  • अजगरा
  • शिवपुर
  • रोहनिया
  • वाराणसी उत्तर
  • वाराणसी दक्षिण
  • वाराणसी कैंट
  • सेवापुरी

भदोही की विधानसभा सीटें

  • भदोही
  • ज्ञानपुर
  • औराई

मिर्जापुर की विधानसभा सीटें

  • छनबे
  • मिर्जापुर
  • मझवां
  • चुनार
  • मरिहन

यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. राज्य में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1,74,351 होगी और करीब 15 करोड़ से अधिक मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.