ETV Bharat / state

ऑफ सीजन बारिश का पड़ा असर, राजधानी का एक्यूआई सुधरकर 54 पर पहुंचा - corona update in Lucknow

गर्मियों में तेज हवा बहने के बाद भी इसमें औसत से अधिक प्रदूषण मिल रहा था. ऐसे में एक्यूआइ 28 व 29 अप्रैल को 200 के ऊपर पहुंच गया. इसका मतलब हवा के बहुत खराब होने का हैं. तालकटोरा और आलमबाग जैसे इलाकों में तो हवा इस बीच बहुत खराब यानी 300 एक्यूआई के ऊपर तक रिकॉर्ड हुई.

सीपीसीबी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी का एक्यूआई 54
सीपीसीबी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी का एक्यूआई 54
author img

By

Published : May 21, 2021, 9:14 PM IST

लखनऊ : राजधानी की हवा का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है. जहां एक तरफ कोरोनावायरस ने पूरे प्रदेश में त्राहि-त्राहि मचा रखा है, वहीं ऑफ सीजन बारिश से राजधानी की हवा पहले से कई गुना ठीक हुई है. सीपीसीबी रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी की हवा पहले से सुधरी है. इस समय राजधानी का एक्यूआइ 54 है जबकि कुछ दिनों पहले ही एक्यूआइ का ये आंकड़ा 170 के पार था.

ऑफ सीजन बारिश का असर

पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. वीपी श्रीवास्तव की मानें तो इन दिनों कोरोनावायरस की वजह से जो लॉकडाउन लगाया गया है, उसका असर हमारे पर्यावरण पर भी पड़ा है. साथ ही ताउते तूफान का असर भी है. इसके कारण वातावरण पूरी तरह स्वच्छ हैं. ऑफ सीजन बारिश का असर पर्यावरण पर पड़ा है. इसके कारण राजधानी का एक्यूआई 54 पहुंच गया. लॉकडाउन व बारिश होने के कारण पिछले 3 दिनों से शहर में वाहन इत्यादि नहीं चले हैं. सेतु निर्माण का कार्य भी ठप्प है. साथ ही कारखानों में होने वाले कार्य भी बंद हैं. इसके कारण पिछले 3 दिनों के आंकड़े काफी बेहतर आए हैं. लॉकडाउन से पहले भी जब नाइट कर्फ्यू लगाया गया था तो उस समय भी यह आंकड़े पहले की तुलना में कम हुए थे. लॉकडाउन लग जाने के बाद तो राजधानी की हवा में काफी सुधार हुआ है.

बीते 29 अप्रैल को 200 था राजधानी का एक्यूआई

गर्मियों में तेज हवा बहने के बाद भी इसमें औसत से अधिक प्रदूषण मिल रहा था. ऐसे में एक्यूआइ 28 व 29 अप्रैल को 200 के ऊपर पहुंच गया. इसका मतलब हवा के बहुत खराब होने का हैं. तालकटोरा और आलमबाग जैसे इलाकों में तो हवा इस बीच बहुत खराब यानी 300 एक्यूआई के ऊपर तक रिकॉर्ड हुई. यह दोनों इलाके लखनऊ में औद्योगिक क्षेत्र व व्यावसायिक क्षेत्र में आते हैं. वहीं, एक मई से लखनऊ में कोरोनावायरस का प्रकोप ज्यादा रहा है. ऐसे में अधिकतर गतिविधियां शहर में बंद रहीं. 26 अप्रैल व 30 अप्रैल तक दिन के समय व्यवसायिक गतिविधियों व लोगों के आने-जाने पर भी कोई रोक नहीं थी. केवल रात के समय ही इन गतिविधियों को नाइट कर्फ्यू में रोका गया. लेकिन जब से बारिश हुई, इन 3 दिनों में राजधानी की प्रदूषित हवा में काफी सुधार आया है.


सीपीसीबी रिपोर्ट के मुताबिक आंकड़े

तारीख एक्यूआई हवा की गुणवत्ता
21-05-2021 54 बेहद साफ
20-05-2021 68 सुधरी हुई
19-05-2021 120 सुधरी हुई
18-05-2021 175 सुधरी हुई
30-04-2021 188 सुधरी हुई
29-04-2021 252 खराब
28-04-2021 223 खराब
27-04-2021 164 सुधरी हुई

लखनऊ : राजधानी की हवा का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है. जहां एक तरफ कोरोनावायरस ने पूरे प्रदेश में त्राहि-त्राहि मचा रखा है, वहीं ऑफ सीजन बारिश से राजधानी की हवा पहले से कई गुना ठीक हुई है. सीपीसीबी रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी की हवा पहले से सुधरी है. इस समय राजधानी का एक्यूआइ 54 है जबकि कुछ दिनों पहले ही एक्यूआइ का ये आंकड़ा 170 के पार था.

ऑफ सीजन बारिश का असर

पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. वीपी श्रीवास्तव की मानें तो इन दिनों कोरोनावायरस की वजह से जो लॉकडाउन लगाया गया है, उसका असर हमारे पर्यावरण पर भी पड़ा है. साथ ही ताउते तूफान का असर भी है. इसके कारण वातावरण पूरी तरह स्वच्छ हैं. ऑफ सीजन बारिश का असर पर्यावरण पर पड़ा है. इसके कारण राजधानी का एक्यूआई 54 पहुंच गया. लॉकडाउन व बारिश होने के कारण पिछले 3 दिनों से शहर में वाहन इत्यादि नहीं चले हैं. सेतु निर्माण का कार्य भी ठप्प है. साथ ही कारखानों में होने वाले कार्य भी बंद हैं. इसके कारण पिछले 3 दिनों के आंकड़े काफी बेहतर आए हैं. लॉकडाउन से पहले भी जब नाइट कर्फ्यू लगाया गया था तो उस समय भी यह आंकड़े पहले की तुलना में कम हुए थे. लॉकडाउन लग जाने के बाद तो राजधानी की हवा में काफी सुधार हुआ है.

बीते 29 अप्रैल को 200 था राजधानी का एक्यूआई

गर्मियों में तेज हवा बहने के बाद भी इसमें औसत से अधिक प्रदूषण मिल रहा था. ऐसे में एक्यूआइ 28 व 29 अप्रैल को 200 के ऊपर पहुंच गया. इसका मतलब हवा के बहुत खराब होने का हैं. तालकटोरा और आलमबाग जैसे इलाकों में तो हवा इस बीच बहुत खराब यानी 300 एक्यूआई के ऊपर तक रिकॉर्ड हुई. यह दोनों इलाके लखनऊ में औद्योगिक क्षेत्र व व्यावसायिक क्षेत्र में आते हैं. वहीं, एक मई से लखनऊ में कोरोनावायरस का प्रकोप ज्यादा रहा है. ऐसे में अधिकतर गतिविधियां शहर में बंद रहीं. 26 अप्रैल व 30 अप्रैल तक दिन के समय व्यवसायिक गतिविधियों व लोगों के आने-जाने पर भी कोई रोक नहीं थी. केवल रात के समय ही इन गतिविधियों को नाइट कर्फ्यू में रोका गया. लेकिन जब से बारिश हुई, इन 3 दिनों में राजधानी की प्रदूषित हवा में काफी सुधार आया है.


सीपीसीबी रिपोर्ट के मुताबिक आंकड़े

तारीख एक्यूआई हवा की गुणवत्ता
21-05-2021 54 बेहद साफ
20-05-2021 68 सुधरी हुई
19-05-2021 120 सुधरी हुई
18-05-2021 175 सुधरी हुई
30-04-2021 188 सुधरी हुई
29-04-2021 252 खराब
28-04-2021 223 खराब
27-04-2021 164 सुधरी हुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.