लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने दो विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर नई नियुक्ति की है. कुलाधिपति राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रो बिहारी लाल शर्मा, राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी का कुलपति नियुक्त किया है, वहीं प्रो. बिहारी लाल शर्मा की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए की गयी है.
इसी तरह राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रो कृष्ण पाल सिंह, कुलपति महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली को महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली का कुलपति नियुक्त किया है. प्रो. कृष्ण पाल सिंह की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए की गयी है. यह जानकारी आज राजभवन में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, डॉ सुधीर महादेव बोबडे ने दी है.
वहीं गोरखपुर जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के कुलपतियों की बात करें, तो यहां एक से बढ़कर एक विद्वान इस पद को सुशोभित कर चुके हैं. लेकिन, इनमें से किसी को भी लगातार दो बार विश्वविद्यालय का कुलपति बनने का अवसर नहीं मिला. एक बार फिर यहां नए कुलपति की तैनाती को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है. 31 अगस्त को मौजूदा कुलपति का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में प्रदेश ही नहीं देश के कई विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर यहां के कुलपति के लिए आवेदन कर चुके हैं. वहीं, कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह भी अपने दूसरे कार्यकाल के लिए आवेदन किया है. लेकिन, विश्वविद्यालय के इतिहास में किसी को दूसरा कार्यकाल नहीं मिला.