लखनऊ: जिले में बैंकों की 500 से ज्यादा शाखाएं आज इस हड़ताल की बंदी में शामिल हुईं. बैंक यूनियनों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, आगे भी हड़ताल जारी रहेगी. मार्च में भी करीब आठ दिन बैंक बंद रहेंगे. इससे जनजीवन पर असर पड़ेगा. साथ ही ग्राहकों का नुकसान होगा.
500 से ज्यादा बैंक शाखाएं रहीं बंद
लखनऊ जिले में बैंकों की 500 से ज्यादा शाखाएं भी इस हड़ताल की बंदी में शामिल हुईं. बैंक यूनियनों ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी आगे भी हड़ताल जारी रहेगी. मार्च में भी करीब आठ दिन बैंक बंद रहेंगे. इससे जनजीवन पर असर पड़ेगा.
कई दिन से चल रहे विरोध प्रदर्शन
अपनी मांगों के समर्थन में राजधानी लखनऊ में बैंक यूनियन कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगा रही हैं. जिसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है. तीन दिन बैंक बंदी के पहले दिन आमजनों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. शहर भर के 60% से ज्यादा एटीएम खाली हो गए हैं. ऐसा सिलसिला आज और कल भी जारी रहेगा.
दो दिन में हमने अपने कर्मचारियों के करीब 300 करोड़ की सैलरी का नुकसान कराया है. अगर हमारी मांगें नहीं मानी गयी तो मार्च में भी तीन दिन हड़ताल पर रहेंगे.
केके सिंह, अध्यक्ष, एसबीआई एसोसिएशनदो दिन में बैंकों को काफी नुकसान हुआ है. हम लोग मजबूरी में हड़ताल कर रहे हैं. बात अगर क्लीयरिंग की करें तो प्रतिदिन करीब 20,000 करोड़ की क्लीयरिंग होती है. लिहाजा दो दिन में 40,000 करोड़ों का नुकसान हुआ है.
पवन कुमार, महामंत्री, एसबीआई एसोसिएशन