लखनऊः 25 साल की दूरियां 25 मिनट की काउंसलिंग से खत्म हो गईं. अलग-अलग रह रहे दंपत्ति ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर एक-दूजे का हाथ थामा तो देखने वालों की आंखों में भी खुशी के आंसू आ गए. सालों से पिता से दूर रह रहे बेटों ने पैर छूकर पिता से आशीर्वाद लिया. यह नजारा था सोमवार को थाना माल का. यहां एक दंपत्ति को बुलाकर काउंसलिंग की गई थी.
25 सालों से अलग-अलग रह रहे थे दंपत्ति
राधेलाल पुत्र महादेव निवासी ग्राम जगदीशपुर का विवाह कई वर्ष पहले गीता देवी के साथ हुआ था. शादी के बाद कुछ साल तो सबकुछ ठीक चला. दो बेटे भी हुए. फिर कुछ वैचारिक मतभेद के कारण दोनों पति-पत्नी अलग हो गए. दोनों 25 वर्ष से अलग-अलग रह रहे थे. दोनों के मध्य न्यायालय में विभिन्न वाद चल रहे हैं.
पुलिस ने की काउंसलिंग
जब इस केस की जानकारी प्रभारी निरीक्षक माल, राम सिंह को मिली तो उन्होंने दोनों पति-पत्नी को बुलाकर अपनी टीम के सहयोग से काउंसलिंग की. दोनों को समझाया-बुझाया तो दोनों फिर साथ रहने को राजी हो गए. राधे लाल की पत्नी गीता देवी, पुत्र गोविन्द (29) व अरविन्द (27) तीनों ने पैर छूकर पिता राधेलाल के आशीर्वाद लिया. इसके बाद राधेलाल ने तीनों को गले से लगा लिया. इस खुशी के मौके पर थानाध्यक्ष माल राम सिंह ने सभी को मिठाई खिलाकर खुशी से विदा किया. थाना माल पुलिस के इस सराहनीय कार्य की हर तरफ भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है. थानाध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि थाना माल पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत दोनों को थाने बुलाकर काउंसलिंग की थी. दोनों की सुलह कराकर फिर से एक कर दिया.