लखनऊ: राजधानी में कोरोना के संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसके बाद भी महिला अस्पताल में कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. अस्पताल के अंदर मरीजों की भीड़ हैं, तो अस्पताल के बाहर तीमारदार डटे हुए हैं. राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके बाद भी अस्पताल में अनदेखी हो रही है. कहने को तो कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. अस्पताल परिसर में न तो कोई मास्क का इस्तेमाल कर रहा है और न ही एक दूसरे से दूरी बना कर रख रहा है.
इसे भी पढे:सिस्टम का चक्कर काट रहे कोरोना वॉरियर्स, जेब से देना पड़ रहा पैसा
पॉजिटिव आने के बाद भी अस्पताल में भीड़
बीते सप्ताह वीरांगना अवंतीबाई अस्पताल में कुल 11 प्रसूताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अस्पताल परिसर में मरीजों की भीड़ हैं. ऐसे में कही भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होता दिख रहा है. अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुधा वर्मा का कहना है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो रहा हैं. प्रसूताओं और तीमारदारों की कोविड रिपोर्ट देखकर ही उन्हें भर्ती कराया जा रहा है.