लखनऊ: प्रदेश भर के सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता (टीजीटी-पीजीटी) भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से ये सूचना जारी की गई है.
तकनीकी कारणों के चलते लिया गया फैसला
प्रदेश के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में करीब 15 हजार रिक्त पदों के लिए ये आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी, लेकिन बीते दिनों आवेदन के दौरान दिक्कतों की शिकायतें मिल रहीं थी. इसमें पोर्टल न खुलने जैसी शिकायत शामिल हैं. अभ्यर्थियों के सड़क पर उतरने के बाद चयन बोर्ड ने समस्या का संज्ञान लिया. सर्वर डाउन होने के कारण आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ानी पड़ी.
इसे भी पढ़ें-टीजीटी और पीजीटी के आवेदन की डेट फिर से बढ़ी
सचिव की ओर से कहा गया कि एनआइसी का ई-परीक्षा पोर्टल ठीक तरह से कार्य नहीं कर रहा है. इससे अभ्यर्थियों को असुविधा हुई है. ऐसे में उन्हें अतिरिक्त समय देने का निर्णय हुआ है. अब ऑनलाइन पंजीकरण 15 मई तक, शुल्क 18 मई तक और आवेदन की अंतिम तारीख 20 मई तय की गई है.