ETV Bharat / state

गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के लिए विशेष नीति बनाकर कार्य करें अधिकारी: सीएम योगी - आरटीपीसीआर जांच

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिल्ली एनसीआर से सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिले में विशेष नीति बनाकर कार्य करने के लिए निर्देश दिए.

cm yogi meeting with officials in lucknow
सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 4:11 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने इन दोनों जिलों में संक्रमण को नियंत्रित करने और उपचार व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता जताई है. मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए हैं.

गाजियाबाद मे भेजी जाए स्वास्थ्य विभाग की टीम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम भेजी जाए, जो वहां कैंप करें. यह टीम कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को बेहतर करे. संक्रमित रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के सभी उपाय किये जाएं. बुलंदशहर में भी इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम को भेजा जाए.

प्रतिदिन हो 25 हजार से ज्यादा टेस्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पताल के अलावा निजी चिकित्सालय में भी ट्रूनेट मशीन क्रियाशील रखने के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए जाएं. आरटीपीसीआर जांच विधि से टेस्टिंग क्षमता को 25 हजार टेस्ट प्रतिदिन से अधिक किया जाए. मुख्यमंत्री ने आरटीपीसीआर जांच विधि, ट्रूनेट मशीन तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट को अपनाते हुए जांच क्षमता में वृद्धि किए जाने के निर्देश दिए.

मेडिकल कॉलेज में नियमित राउंड लें चिकित्सक
सीएम योगी ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि वरिष्ठ चिकित्सक नियमित राउंड लें. उन्होंने मेडिकल कॉलेजों की स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग के लिए अलग से अधिकारी को नामित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी के तौर पर जिलों में भेजे गए विशेष सचिव स्तर के अधिकारी भी अस्पतालों की व्यवस्थाओं की निरंतर मोनिटरिंग करते रहें.

प्रत्येक अस्पताल में बने कोविड हेल्प डेस्क
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों को रोगी के स्वास्थ्य की नियमित रूप से जानकारी दी जाए. तीमारदार को रोगी के स्वास्थ्य की जानकारी टेलीफोन के माध्यम से प्रदान करने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रत्येक चिकित्सालय में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से प्रदेश में आने वाले यात्रियों की समुचित स्क्रीनिंग एवं क्वारंटाइन व्यवस्था बनाई रखी जाए. रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर यात्रियों की नियमित स्क्रीनिंग की जाए.

ट्रेनिंग कार्यक्रम पर दें ध्यान
सीएम योगी ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल संक्रमण में चिकित्सा कर्मियों को सुरक्षित रखने के लिए इनके ट्रेनिंग कार्यक्रम पर निरंतर ध्यान दिया जाए. पीएसी वाहिनी में संक्रमण के प्रकार को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी प्रयास जारी रखे जाएं. उन्होंने सभी सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई के बेहतर प्रबंध के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम हेल्पलाइन के एक साल पूरे, कोरोना काल में निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका

जारी रहे डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था का संचालन
मुख्यमंत्री ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था का संचालन जारी रखा जाए, ताकि लोगों को जरूरी सामान के लिए कोई असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है. समस्त सम्बन्धित विभाग समन्वय बनाकर अभियान की गतिविधियों को ठीक से क्रियान्वित करें. मुख्यमंत्री ने खाद्यान्न वितरण के अंतर्गत सामान्य वितरण और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कार्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने इन दोनों जिलों में संक्रमण को नियंत्रित करने और उपचार व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता जताई है. मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए हैं.

गाजियाबाद मे भेजी जाए स्वास्थ्य विभाग की टीम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम भेजी जाए, जो वहां कैंप करें. यह टीम कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को बेहतर करे. संक्रमित रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के सभी उपाय किये जाएं. बुलंदशहर में भी इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम को भेजा जाए.

प्रतिदिन हो 25 हजार से ज्यादा टेस्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पताल के अलावा निजी चिकित्सालय में भी ट्रूनेट मशीन क्रियाशील रखने के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए जाएं. आरटीपीसीआर जांच विधि से टेस्टिंग क्षमता को 25 हजार टेस्ट प्रतिदिन से अधिक किया जाए. मुख्यमंत्री ने आरटीपीसीआर जांच विधि, ट्रूनेट मशीन तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट को अपनाते हुए जांच क्षमता में वृद्धि किए जाने के निर्देश दिए.

मेडिकल कॉलेज में नियमित राउंड लें चिकित्सक
सीएम योगी ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि वरिष्ठ चिकित्सक नियमित राउंड लें. उन्होंने मेडिकल कॉलेजों की स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग के लिए अलग से अधिकारी को नामित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी के तौर पर जिलों में भेजे गए विशेष सचिव स्तर के अधिकारी भी अस्पतालों की व्यवस्थाओं की निरंतर मोनिटरिंग करते रहें.

प्रत्येक अस्पताल में बने कोविड हेल्प डेस्क
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों को रोगी के स्वास्थ्य की नियमित रूप से जानकारी दी जाए. तीमारदार को रोगी के स्वास्थ्य की जानकारी टेलीफोन के माध्यम से प्रदान करने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रत्येक चिकित्सालय में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से प्रदेश में आने वाले यात्रियों की समुचित स्क्रीनिंग एवं क्वारंटाइन व्यवस्था बनाई रखी जाए. रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर यात्रियों की नियमित स्क्रीनिंग की जाए.

ट्रेनिंग कार्यक्रम पर दें ध्यान
सीएम योगी ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल संक्रमण में चिकित्सा कर्मियों को सुरक्षित रखने के लिए इनके ट्रेनिंग कार्यक्रम पर निरंतर ध्यान दिया जाए. पीएसी वाहिनी में संक्रमण के प्रकार को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी प्रयास जारी रखे जाएं. उन्होंने सभी सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई के बेहतर प्रबंध के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम हेल्पलाइन के एक साल पूरे, कोरोना काल में निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका

जारी रहे डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था का संचालन
मुख्यमंत्री ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था का संचालन जारी रखा जाए, ताकि लोगों को जरूरी सामान के लिए कोई असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है. समस्त सम्बन्धित विभाग समन्वय बनाकर अभियान की गतिविधियों को ठीक से क्रियान्वित करें. मुख्यमंत्री ने खाद्यान्न वितरण के अंतर्गत सामान्य वितरण और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कार्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.