ETV Bharat / state

वोटर लिस्ट जारी, प्रदेश में दस लाख नए मतदाता जुड़े - उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन आयोग

उत्तर प्रदेश में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था. इस कड़ी में प्रदेश भर में 10 लाख नए मतदाता बने हैं. वहीं अब कुल मतदाताओं की संख्या 14 करोड़ 66 लाख हो गई है.

प्रदेश में दस लाख नए मतदाता जुड़े
प्रदेश में दस लाख नए मतदाता जुड़े
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:39 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में चलाए गए विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 10 लाख नए मतदाता प्रदेश भर में बने हैं. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 14 करोड़ 66 लाख हो गई है. जबकि वोटर लिस्ट में नए युवा मतदाता तीन करोड़ 92 लाख जुड़े हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद नई वोटर लिस्ट जारी की है.

पिछले साल चला था विशेष अभियान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के अनुसार प्रदेश भर में पिछले साल 17 नवंबर से 15 दिसंबर तक विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था. जिसके बाद अब नई वोटर लिस्ट का प्रकाशन करते हुए इसे जारी कर दिया गया है. जारी नई वोटर लिस्ट के अनुसार अब उत्तर प्रदेश में 14 करोड़ 60 लाख मतदाता हो गए हैं.

प्रदेश में युवा वोटरों की संख्या 7 करोड़ 42 लाख
इसी तरह नई वोटर लिस्ट में युवा मतदाता यानी 18 से 19 वर्ष की आयु के तीन करोड़ 92 लाख नई वोटर जुड़े हैं. जिसके बाद अब प्रदेश में युवा मतदाताओं की संख्या 7 करोड़ 42 लाख हो गई है. इसी तरह प्रदेश में पांच लाख महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. उत्तर प्रदेश में पहले कुल मतदाताओं में छह करोड़ 69 लाख महिला मतदाता थीं. जिसमें यह संख्या बढ़कर अब छह करोड़ 74 लाख हो गई है. प्रति 1000 पुरुषों में 851 महिला मतदाताओं का प्रतिशत है. जबकि पहले यह प्रति एक हजार पुरुषों में 850 महिलाओं का प्रतिशत था.

वोटर बनाने का काम रहेगा जारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के अनुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत नई वोटर लिस्ट में सात लाख 85 हजार वोटरों के नाम काटे गए हैं. इनमें सामान्य रूप से वोटरों की मौत होने, एक स्थान से दूसरे स्थान में जाने और डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम काटे गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या आठ लाख 67 हजार है. इसके अलावा प्रदेश भर में मतदान केंद्रों की संख्या एक लाख 63 हजार 494 है. मतदान केंद्रों की संख्या में नई वोटर लिस्ट के अनुसार कोई बदलाव नहीं किया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश भर में मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम चलता रहेगा.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में चलाए गए विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 10 लाख नए मतदाता प्रदेश भर में बने हैं. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 14 करोड़ 66 लाख हो गई है. जबकि वोटर लिस्ट में नए युवा मतदाता तीन करोड़ 92 लाख जुड़े हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद नई वोटर लिस्ट जारी की है.

पिछले साल चला था विशेष अभियान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के अनुसार प्रदेश भर में पिछले साल 17 नवंबर से 15 दिसंबर तक विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था. जिसके बाद अब नई वोटर लिस्ट का प्रकाशन करते हुए इसे जारी कर दिया गया है. जारी नई वोटर लिस्ट के अनुसार अब उत्तर प्रदेश में 14 करोड़ 60 लाख मतदाता हो गए हैं.

प्रदेश में युवा वोटरों की संख्या 7 करोड़ 42 लाख
इसी तरह नई वोटर लिस्ट में युवा मतदाता यानी 18 से 19 वर्ष की आयु के तीन करोड़ 92 लाख नई वोटर जुड़े हैं. जिसके बाद अब प्रदेश में युवा मतदाताओं की संख्या 7 करोड़ 42 लाख हो गई है. इसी तरह प्रदेश में पांच लाख महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. उत्तर प्रदेश में पहले कुल मतदाताओं में छह करोड़ 69 लाख महिला मतदाता थीं. जिसमें यह संख्या बढ़कर अब छह करोड़ 74 लाख हो गई है. प्रति 1000 पुरुषों में 851 महिला मतदाताओं का प्रतिशत है. जबकि पहले यह प्रति एक हजार पुरुषों में 850 महिलाओं का प्रतिशत था.

वोटर बनाने का काम रहेगा जारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के अनुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत नई वोटर लिस्ट में सात लाख 85 हजार वोटरों के नाम काटे गए हैं. इनमें सामान्य रूप से वोटरों की मौत होने, एक स्थान से दूसरे स्थान में जाने और डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम काटे गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या आठ लाख 67 हजार है. इसके अलावा प्रदेश भर में मतदान केंद्रों की संख्या एक लाख 63 हजार 494 है. मतदान केंद्रों की संख्या में नई वोटर लिस्ट के अनुसार कोई बदलाव नहीं किया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश भर में मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम चलता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.