ETV Bharat / state

लखनऊ के राजभवन में मनाया गया तेलंगाना का स्थापना दिवस समारोह, कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

राजधानी में राजभवन के गांधी सभागार में तेलंगाना का स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 8:58 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में राजभवन के गांधी सभागार में तेलंगाना का स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ. राज्यपाल ने सभी को तेलंगाना स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं. समारोह में कलाकारों की मोहक प्रस्तुतियों और गोवा पर राजभवन के आईटी सेल की तरफ से तैयार की गई डाक्यूमेंट्री की राज्यपाल ने सराहना की. समारोह में उत्तर प्रदेश में निवासित तेलगु एसोसिएशन के कलाकारों ने तेलुगु तल्ली गीत, भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ के कलाकारों ने तेलंगाना का प्रसिद्ध नृत्य भरतनाट्यम, शिव स्तुति, तिल्लाना और पेरिनी नाट्यम की मनोरम प्रस्तुति दी. इसके अलावा कलाकारों ने तेलंगाना के प्रसिद्ध लोकनृत्यों और जनजातीय समुदाय के नृत्यों की मनोरम प्रस्तृति भी दी. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की तेलगु एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएन रेड्डी ने राज्यपाल को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया.



राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की अध्यक्षता
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की अध्यक्षता

इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि 'तेलंगाना हमारे देश में सूचना प्रौद्योगिकी के अग्रणी राज्यों में से एक है और इसे देश की वैक्सीन राजधानी भी कहा जाता है. यह हमारे देश का सबसे युवा राज्य है. इसकी राजधानी हैदराबाद को टी-हब, वी-हब और अन्य नवाचार केंद्रों के रूप में तेजी से उभर रहे शहर के रूप में भी पहचान मिली है. राज्यपाल ने दो जून 2014 को तेलंगाना की स्थापना के बाद से अब तक तेलंगाना राज्य में केन्द्र सरकार की तरफ से विकास कार्यों, स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास, परिवहन सुविधाओं के विकास जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कराए गए कार्यों के बारे में बताया.'

राजभवन में मनाया गया तेलंगाना का स्थापना दिवस समारोह
राजभवन में मनाया गया तेलंगाना का स्थापना दिवस समारोह

कहा कि 'तेलंगाना में बीते नौ साल में रेलवे बजट में लगभग 17 गुना की वृद्धि की गई. इससे नई रेल लाइन बिछाने का काम, रेल लाइनों की डबलिंग का काम तेजी से हुआ. देशभर में बड़े रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने का जो अभियान शुरू हुआ है, उसका लाभ भी तेलंगाना को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में आठ अप्रैल को प्रधानमंत्री ने सिकन्दराबाद से तिरूपति के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. बीते नौ सालों में हैदराबाद में करीब 70 किलो मीटर का मेट्रो नेटवर्क बनाया गया है. राज्यपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने तेलंगाना में चार हाईवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था. साल 2014 में 2500 किलो मीटर के आसपास नेशनल हाईवे थे, आज वहां पांच हजार किलो मीटर नेशनल हाईवे की लम्बाई हो गई है. इन वर्षों में केन्द्र सरकार ने तेलंगाना में नेशनल हाईवे बनाने के लिए बड़ी राशि दी है. इस समय भी तेलंगाना में बड़े स्तर पर केन्द्र के योगदान से रोड प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है.'

कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति



तेलंगाना में बन रहा मेघा टैक्सटाइल पार्क : उन्होंने कहा कि 'देशभर में सात मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाये जा रहे हैं, जिसमें एक मेगा टेक्सटाइल पार्क तेलंगाना में भी बनेगा. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. केन्द्र सरकार तेलंगाना में शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी बहुत निवेश कर रही है.'


यह भी पढ़ें : मदरसों, खानकाओं में भाजपा मनाएगी योग दिवस, अल्पसंख्यक मोर्चा बना रहा रणनीति

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में राजभवन के गांधी सभागार में तेलंगाना का स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ. राज्यपाल ने सभी को तेलंगाना स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं. समारोह में कलाकारों की मोहक प्रस्तुतियों और गोवा पर राजभवन के आईटी सेल की तरफ से तैयार की गई डाक्यूमेंट्री की राज्यपाल ने सराहना की. समारोह में उत्तर प्रदेश में निवासित तेलगु एसोसिएशन के कलाकारों ने तेलुगु तल्ली गीत, भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ के कलाकारों ने तेलंगाना का प्रसिद्ध नृत्य भरतनाट्यम, शिव स्तुति, तिल्लाना और पेरिनी नाट्यम की मनोरम प्रस्तुति दी. इसके अलावा कलाकारों ने तेलंगाना के प्रसिद्ध लोकनृत्यों और जनजातीय समुदाय के नृत्यों की मनोरम प्रस्तृति भी दी. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की तेलगु एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएन रेड्डी ने राज्यपाल को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया.



राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की अध्यक्षता
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की अध्यक्षता

इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि 'तेलंगाना हमारे देश में सूचना प्रौद्योगिकी के अग्रणी राज्यों में से एक है और इसे देश की वैक्सीन राजधानी भी कहा जाता है. यह हमारे देश का सबसे युवा राज्य है. इसकी राजधानी हैदराबाद को टी-हब, वी-हब और अन्य नवाचार केंद्रों के रूप में तेजी से उभर रहे शहर के रूप में भी पहचान मिली है. राज्यपाल ने दो जून 2014 को तेलंगाना की स्थापना के बाद से अब तक तेलंगाना राज्य में केन्द्र सरकार की तरफ से विकास कार्यों, स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास, परिवहन सुविधाओं के विकास जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कराए गए कार्यों के बारे में बताया.'

राजभवन में मनाया गया तेलंगाना का स्थापना दिवस समारोह
राजभवन में मनाया गया तेलंगाना का स्थापना दिवस समारोह

कहा कि 'तेलंगाना में बीते नौ साल में रेलवे बजट में लगभग 17 गुना की वृद्धि की गई. इससे नई रेल लाइन बिछाने का काम, रेल लाइनों की डबलिंग का काम तेजी से हुआ. देशभर में बड़े रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने का जो अभियान शुरू हुआ है, उसका लाभ भी तेलंगाना को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में आठ अप्रैल को प्रधानमंत्री ने सिकन्दराबाद से तिरूपति के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. बीते नौ सालों में हैदराबाद में करीब 70 किलो मीटर का मेट्रो नेटवर्क बनाया गया है. राज्यपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने तेलंगाना में चार हाईवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था. साल 2014 में 2500 किलो मीटर के आसपास नेशनल हाईवे थे, आज वहां पांच हजार किलो मीटर नेशनल हाईवे की लम्बाई हो गई है. इन वर्षों में केन्द्र सरकार ने तेलंगाना में नेशनल हाईवे बनाने के लिए बड़ी राशि दी है. इस समय भी तेलंगाना में बड़े स्तर पर केन्द्र के योगदान से रोड प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है.'

कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति



तेलंगाना में बन रहा मेघा टैक्सटाइल पार्क : उन्होंने कहा कि 'देशभर में सात मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाये जा रहे हैं, जिसमें एक मेगा टेक्सटाइल पार्क तेलंगाना में भी बनेगा. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. केन्द्र सरकार तेलंगाना में शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी बहुत निवेश कर रही है.'


यह भी पढ़ें : मदरसों, खानकाओं में भाजपा मनाएगी योग दिवस, अल्पसंख्यक मोर्चा बना रहा रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.