लखनऊ: आगामी 17 अक्टूबर से एक बार फिर देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो रहा है. इसे लेकर आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने गाइडलाइन जारी कर दी हैं. खास बात ये है कि इस बार तेजस के डायनेमिक फेयर को कंट्रोल किया गया है. चेयर कार में सफर के लिए अधिकतम किराया 1500 रुपये और जीएसटी अलग से देना होगा. वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा करने पर यात्री को अधिकतम किराया 2500 रुपये और जीएसटी देना होगा. पहले डायनेमिक फेयर में ढाई हजार तक सिर्फ चेयर कार तक का ही किराया पहुंच जाता था. आईआरसीटीसी (IRCTC) के अधिकारियों के इस कदम से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और उनकी जेब पर भार भी कम पड़ेगा. कोरोना के चलते आईआरसीटीसी ने ट्रेन के अंदर सीटों की बुकिंग में भी सोशल डिस्टेंसिंग का खास-ख्याल रखा है.
तेजस में यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं
- तेजस एक्सप्रेस में सीटों की बुकिंग सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए की जा रही है.
- तेजस एक्सप्रेस के सभी कोचों को कोविड-19 मानकों को ध्यान में रखते हुए सैनिटाइज किया गया है.
- तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए लखनऊ जंक्शन स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है.
- प्रवेश द्वार पर सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग व सामान को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है.
- पूर्णतया सैनिटाइज तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को कोच में प्रवेश करने पर सेफ्टी किट निःशुल्क प्रदान की जाएगी जिसमें एक थ्री प्लाई डिस्पोसिबल मास्क, एक जोड़ी प्लास्टिक ग्लब्ज, एक फेस
- शील्ड और एक एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर (20 मिली.) दिया जाएगा.
- तेजस एक्सप्रेस के कोच में हाउसकीपिंग स्टाफ सैनिटाईजेशन के लिए उपलब्ध होंगे जो पूरे कोच व बार बार छुए जाने वाली सतहों (डोर हैंडल/टैप) को सैनेटाइज करते रहेंगे.
- यात्रियों द्वारा शौचालय के प्रयोग के बाद डोर हैडिंल/टैप दोबारा सैनिटाइज किया जाएगा.
- तेजस ट्रेन की प्रत्येक मेंटेनेंस के दौरान एसी फिल्टर की साफ-सफाई की जाएगी.
- तेजस ट्रेन की प्रत्येक कोच के एसी का तापमान 24-25 सेंटीग्रेड रखा जाएगा.
- यात्रा के दौरान समय-समय पर कोविड से संबंधित सुरक्षा के संदेश प्रसारित किए जाएंगे.
- यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व यात्रियों को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाऊनलोड करना होगा.
- उच्चस्तरीय ऑनबोर्ड आतिथ्य सेवायें प्रशिक्षित महिला और पुरुष कर्मचारियों की तरफ से प्रदान की जाएंगी.
- तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को उच्च गुणवत्तायुक्त भोजन, पूर्णतया सैनिटाइज्ड बेस किचन में बनाकर स्वच्छता के साथ पैक कराकर उपलब्ध कराया जाएगा.
- यात्रियों की मांग पर पीने के लिए आरओ. का गर्म/सादा पानी उपलब्ध होगा.
- तेजस ट्रेन में आरओ वाटर से निर्मित चाय व काॅफी यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी.
- यात्रियों को तेजस ट्रेन में ऑनबोर्ड मनोरंजन की सुविधा प्रदान की जाएगी.
- यात्रियों के लिए व्हील चेयर की सुविधा मांग पर उपलब्ध रहेगी.
- यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को 10 लाख रुपये का रेल यात्रा बीमा आईआरसीटीसी की तरफ से निःशुल्क प्रदान किया जाएगा.
- तेजस एक्सप्रेस के विलम्ब से चलने पर यात्रियों के लिए बीमा की व्यवस्था की गयी है जिसमें गंतव्य स्टेशन पर एक घंटे से अधिक विलम्ब से पहुंचने पर 100 रुपए और दो घंटे से अधिक विलम्ब होने पर 250 रुपए प्रति यात्री दिया जाएगा.
- यात्री अपने घर के सामान की चिन्ता किये बगैर यात्रा कर सकेंगे.
- चोरी की स्थिति में आईआरसीटीसी की ओर से निःशुल्क बीमा का प्रावधान है.
यात्रियों को मिलेगा कुक्ड फूड
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि तेजस एक्सप्रेस ऐसी पहली ट्रेन बनने जा रही है जो यात्रियों को ट्रेन की रसोई से पकाया हुआ खाना खिलाएगी. इसके लिए ट्रेन में बेहतरीन रसोई तैयार की गई है. अभी तक तेजस में सफर करने पर यात्रियों को पैक्ड खाना दिया जाता था, लेकिन कोरोना का संक्रमण न फैले और यात्री सुरक्षित रहें, इसे ध्यान में रखकर पहली बार ट्रेन में कुक्ड खाना यात्रियों को उपलब्ध होगा. 17 अक्टूबर को नवरात्रि की शुरुआत हो रही है ऐसे में ट्रेन के अंदर यात्रियों को व्रत का खाना भी उपलब्ध होगा.