लखनऊः भारतीय रेल की प्रथम कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) को रेलवे ने शनिवार से फिर से चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे ने ट्रेन न. 82501/82502 का संचालन सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार व सोमवार को समयानुसार कुल 16 कोचों से (12 CC, 02 EC, 02 Power Car) चलाने का निर्णय लिया है. इस प्रिमियम ट्रेन में यात्रियों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं पहले की तरह ही दी जाएंगी. नवनियुक्त मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही लगातार मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक करने और तेजस रेक का निरीक्षण करने के बाद यह निर्णय लिया है. तेजस एक्सप्रेस में चलने वाले आईआरसीटीसी के कर्मचारी कोरोना वैक्सीनेटेड हैं. उन्हें ट्रेन में पूरे कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा अपने निरीक्षण के दौरान सभी को जागरूक किया. बता दें कि कोरोना काल के कारण तेजस ट्रेन का परिचालन बंद किया गया था.
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
पूर्व रेलवे के हावड़ा परिक्षेत्र में जलभराव के कारण हावड़ा से 06 अगस्त को चलने वाली 02353 हावड़ा-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी निरस्त रही. वहीं लालकुआं से 07 अगस्त को चलने वाली 02354 लालकुआं-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी रेक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगी. हावड़ा से 06 अगस्त को चलने वाली 02333 हावड़ा-प्रयागराज स्पेशल गाड़ी निरस्त रही. प्रयागराज रामबाग से 07 अगस्त को चलने वाली 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल गाड़ी रेक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगी.
स्पेशल ट्रेनों का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा के लिए निम्नलिखित स्पेशल गाड़ियों का अतिरिक्त ठहराव प्रायोगिक आधार पर 5 अगस्त से कई स्टेशनों से किया जाएगा. 02333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग स्पेशल गाड़ी 05 अगस्त से गहमर स्टेशन पर 06.20 बजे पहुुंचकर 06.22 बजे छूटेगी. 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल गाड़ी 5 अगस्त से गहमर स्टेशन पर 20.06 बजे पहुुंचकर 20.08 बजे छूटेगी. 05027 हटिया-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी 05 अगस्त, 2021 से बड़हिया स्टेशन पर 03.26 बजे पहुुंचकर 03.28 बजे छूटेगी. इसी तरह 05028 गोरखपुर-हटिया स्पेशल गाड़ी 05 अगस्त से बड़हिया स्टेशन पर 19.30 बजे पहुुंचकर 19.32 बजे छूटेगी.
इसे भी पढ़ें-रेलवे ने बढ़ाई हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन की अवधि
इन ट्रेनों के बढेंगे फेरे
ट्रेन न. 07051/07052 सिकन्दराबाद -छपरा-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी का अवधि विस्तार 5 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जाएगा. ट्रेन न. 07051 सिकन्दराबाद-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी 08, 15, 22, 29़ अगस्त व 5 सितम्बर प्रत्येक रविवार को 5 अतिरिक्त तिथियों के लिये चलाई जाएंगी. इसी प्रकार 07052 छपरा-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी 10, 17, 24, 31 अगस्त एवं 07 सितम्बर, प्रत्येक मंगलवार को 5 अतिरिक्त तिथियों के लिए चलाई जाएगी.