लखनऊ: तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 14 फरवरी से फिर से पटरी पर दौड़ेगी. लखनऊ से दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस का संचालन होगा. रेल मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस के किराए के लगभग ही तेजस एक्सप्रेस का भी किराया होगा. ट्रेन में खानपान और सभी सुविधाओं का लाभ यात्रियों को पहले की तरह ही दिया जाएगा.
चार दिन चलेगी तेजस और इतना होगा किराया
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अनिल गुप्ता के मुताबिक, तेजस एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन सप्ताह के चार दिन ही किया जाएगा. लखनऊ से दिल्ली के बीच शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को यह ट्रेन चलेगी. लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली का एसी चेयर कार श्रेणी का किराया 870 रुपये होगा, जबकि कानपुर से नई दिल्ली का किराया 780 रुपये तय किया गया है.
टिकट के बेस फेयर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. डायनेमिक फेयर प्रणाली के अंतर्गत किराये में 10 फीसद की वृद्धि की गई है, जो किराये का अधिकतम 30 फीसद तक ही होगा. इसके बाद किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन की एआरपी 30 दिनों की होगी.
अलग-अलग दिनों का किराया होगा अलग
लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच जाने वाली तेजस एक्सप्रेस के लिए चेयर कार शुक्रवार और सोमवार को चलेगी. इसके लिए 870 रुपये किराया होगा, जबकि शनिवार और रविवार को 950 रुपये यात्रियों को भुगतान करना होगा. इसी तरह कानपुर से नई दिल्ली की चेयर कार के लिए शुक्रवार और सोमवार को 780 रुपये, जबकि शनिवार और रविवार को 850 रुपये भुगतान करने होंगे.
कोविड गाइडलाइन का होगा पालन
स्टेशनों पर कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा. यात्रियों की थर्मल स्क्रिनिंग के बाद ही ट्रेन में प्रवेश करने की अनुमति होगी. इस दौरान मास्क व सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा. आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में प्रत्येक यात्री को सेफ्टी किट, जिसमें फेस शील्ड, मास्क, ग्लब्स, हैंड सैनिटाइजर दिया जाएगा.
मिलेंगी ये सुविधाएं
यात्रियों के खानपान सुविधा के लिए स्वादिष्ट भोजन, शुद्ध पानी के लिए ऑन बोर्ड आरओ वॉटर की भी व्यवस्था होगी. यात्री अपनी इच्छानुसार चाय या कॉफी ले सकेंगे. यात्रा के दौरान ऑन बोर्ड मनोरंजन सेवाएं, ऑन बोर्ड ट्रैवल एवं टूरिज्म पत्रिका और समाचार पत्र आदि मिलेगा.
यात्रियों को बीमा का लाभ
अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के दौरान घर में चोरी या डकैती होने पर 10 हजार रुपये के कवरेज के साथ ही प्रत्येक यात्री के लिए 25 लाख रुपये के मुफ्त बीमा भी की भी सुविधा है.