लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बढ़ते अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. वहीं ताजा मामला बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां विवाह समारोह से घर लौट रही किशोरी को अगवा कर एक युवक ने उसकी चचेरी बहन के सामने चाकू की नोक पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में आयोजित विवाह समारोह में दो लड़कियां अपने परिवार वालों के साथ गई थी. बारात देखने के बाद करीब दस बजे रात को दोनों चचेरी बहनें गांव के बाहर घर जाने के लिये सड़क पर पहुंची. तभी मोटरसाइकिल सवार लड़का आया और चाकू की नोक पर दोनों चचेरी बहनों को मोटरसाइकिल से इटौंजा थाना क्षेत्र अपने साथ ले गया, जहां युवक ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही किशोरियों को धमकी भी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा.
इसे भी पढ़ें: लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार
इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने बताया कि लड़की की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसे मेडिकल के लिये भेजा गया है. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य लांग्हे ने बताया घटना की एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी कौन है, इसकी जांच की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.