लखनऊ : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध 250 से अधिक संस्थानों ने अभी तक विद्यार्थियों के सेशनल और प्रैक्टिकल अंकों को अपलोड नहीं किया है. जबकि विश्वविद्यालय में 4 जनवरी से सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो चुका है. विश्वविद्यालय सेमेस्टर एग्जाम की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करना है. जब तक संस्थान सेशनल और प्रैक्टिकल अंकों नहीं भेजेंगे तब तक विश्वविद्यालय मूल्यांकन शुरू कराने के बाद रिजल्ट तैयार नहीं कर पाएगा. ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय प्रशासन हर बार सेमेस्टर परीक्षा से पहले सभी कॉलेजों से सेशनल और प्रैक्टिकल अंक मंगवा लेता था. पर इस बार संस्थान की ओर से सेशनल और प्रैक्टिकल अंक भेजने में लापरवाही की जा रही है.
एकेटीयू से संबद्ध संस्थानों को विद्यार्थियों के सेशनल व प्रैक्टिकल के अंकों को समय से विवि के ईआरपी पर 15 जनवरी शाम 4:00 बजे तक सभी अंक अपलोड करना है. जो संस्थान निर्धारित अवधि तक ऐसा नहीं करेंगे. एकेटीयू उन पर जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है. एकेटीयू के प्रवक्ता डॉ. पवन त्रिपाठी ने बताया कि संस्थान सेशनल व प्रैक्टिकल अंक एकेटीयू के ईआरपी पर अपलोड करने में लापरवाही करते हैं. जिसकी वजह से परिणाम घोषित करने सहित कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लिहाजा अब एकेटीयू ऐसे संस्थानों पर जुर्माना लगाएगा. यह जुर्माना किसी एक छात्र का एक विषय का सेशनल न जमा करने पर एक हजार रुपये होगा. वहीं पूरे कक्षा के एक विषय हेतु यह जुर्माना 10 हजार रुपये निर्धारित किया गया है. इसके अलावा अधिकतम जुर्माने की राशि 50 हजार रुपये तक वसूली की जा सकती है. संस्थानों को यह राशि ऑनलाइन जमा करना होगा. इसके अलावा किन्हीं तकनीकी कारणों की वजह से यदि अंक अपलोड करने में दिक्कत आती है तो ऐसी स्थित में जुर्माने की राशि माफ कर दी जाएगी.
एकेटीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो.एचके पालीवाल ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के विषम एवं सम सेमेस्टर परीक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रमों के ऐसे छात्र-छात्राएं जिसके सेशनल, प्रैक्टिकल व प्रॉजेक्ट अंक संस्थानों द्वारा समय से ईआरपी पर अपलोड नहीं किए जा सके है. उन्हें 30 दिसंबर तक ईआरपी पर अपलोड किए जाने का अवसर दिया गया था, लेकिन संस्थानों द्वारा अभी भी छात्र-छात्राओं के अंक निर्धारित समय तक अपलोड नहीं कराए जा सके हैं. ऐसे में संस्थानों द्वारा विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए अंकों को अपलोड करने के लिए ईआरपी पोर्टल खोले जाने का अनुरोध किया गया है. लिहाजा एक बार फिर से पोर्टल खोल दिया गया है. संस्थान 15 जनवरी शाम चार बजे तक अंकों को अपलोड करा सकेंगे.