लखनऊ: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जहां भयावह रूप ले रखा है, वहीं इंसानों के बाद अब इसकी जद में तेजी से जानवर भी आ रहे हैं. देश के कई हिस्सों में शेरों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया जिसके बाद लखनऊ चिड़ियाघर में एहतियात के तौर पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. लखनऊ चिड़ियाघर में तीन डॉक्टरों की टीम 24 घंटे जानवरों के लिए तैनात की गई है. वहीं जानवरों के बाड़े में जाने वाले हर कीपर को नियमित रूप से सैनिटाइज करने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: राज्यमंत्री विजय कुमार कश्यप के निधन पर पीएम मोदी, योगी समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक
संक्रमण के बाद जानवर छोड़ देते हैं खाना
निदेशक राजेंद्र कुमार ने कहा कि इंसानों की तरह जानवरों में भी कोरोना वायरस के वैसे ही लक्ष्ण पाए जा रहे हैं. बेजुबान जानवर बीमार होने पर खाना छोड़ देते हैं और सुस्त हो जाते हैं. कई जानवर लेते रहते हैं और उनकी एक्टिविटी में बदलाव आ जाता है. उन्होंने कहा कि सभी कीपर्स को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी जानवर में अगर असमान्य लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर की टीम को सूचित करें. लखनऊ चिड़ियाघर में तीन डॉक्टरों की टीम 24 घण्टे तैनात की गई है.