लखनऊ. कश्मीरी पंडितों के दर्द को उजागर कर अनकही त्रासदी और वेदना देश-दुनिया के सामने लाने वाली 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम रविवार शाम चार बजे कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ से मिली. फिल्म के डायरेक्टर एवं राइटर विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, अभिनेता अनुपम खेर, फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के साथ ही टीम के अन्य सदस्य भी लखनऊ पहुंच गए हैं. कश्मीर फाइल्स की टीम 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने पर योगी से मिलकर आभार व्यक्त किया.
मुलाकात के बाद गोमती नगर स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें फिल्म की टीम ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अभिनेत्री पल्लवी जोशी व प्रड्यूसर अभिषेक अग्रवाल मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि यह फिल्म को बनाने में 4 वर्ष का समय लगा है. फिल्म में पूरी सच्चाई दिखाई गई है.
फिल्म की टीम से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर बधाई दी. सीएम ट्वीट किया कि 'फिल्म #TheKashmirFiles मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है. निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा. ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं.'
-
आपने इतनी व्यस्तता के बावजूद हमारे लिए इतना लम्बा समय निकाला उसके लिए @myogiadityanath जी आपका बहुत धन्यवाद। अखंड भारत का जो आपका सपना है #TheKashmirFiles ने उस दिशा में सारे विश्व में समस्त भारतीयों को जोड़ने का अभूतपूर्व काम किया है। भारतीय सभ्यता क लिए यह एक स्वर्ण काल है। https://t.co/ylVZvGUz1g
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आपने इतनी व्यस्तता के बावजूद हमारे लिए इतना लम्बा समय निकाला उसके लिए @myogiadityanath जी आपका बहुत धन्यवाद। अखंड भारत का जो आपका सपना है #TheKashmirFiles ने उस दिशा में सारे विश्व में समस्त भारतीयों को जोड़ने का अभूतपूर्व काम किया है। भारतीय सभ्यता क लिए यह एक स्वर्ण काल है। https://t.co/ylVZvGUz1g
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 20, 2022आपने इतनी व्यस्तता के बावजूद हमारे लिए इतना लम्बा समय निकाला उसके लिए @myogiadityanath जी आपका बहुत धन्यवाद। अखंड भारत का जो आपका सपना है #TheKashmirFiles ने उस दिशा में सारे विश्व में समस्त भारतीयों को जोड़ने का अभूतपूर्व काम किया है। भारतीय सभ्यता क लिए यह एक स्वर्ण काल है। https://t.co/ylVZvGUz1g
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 20, 2022
यह भी पढ़ें:JK killings : कहां हैं FIR, 30 सालों तक पुलिस ने क्यों नहीं की जांच ?
वहीं, सीएम योगी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया 'आपने इतनी व्यस्तता के बावजूद हमारे लिए इतना लम्बा समय निकाला उसके लिए योगी आदित्यनाथ जी आपका बहुत धन्यवाद. अखंड भारत का जो आपका सपना है 'द कश्मीर फाइल्स' ने उस दिशा में सारे विश्व में समस्त भारतीयों को जोड़ने का अभूतपूर्व काम किया है. भारतीय सभ्यता क लिए यह एक स्वर्ण काल है.
-
फिल्म #TheKashmirFiles मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा।
ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।@AnupamPKher @vivekagnihotri pic.twitter.com/Bd72cdPFfM
">फिल्म #TheKashmirFiles मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 20, 2022
निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा।
ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।@AnupamPKher @vivekagnihotri pic.twitter.com/Bd72cdPFfMफिल्म #TheKashmirFiles मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 20, 2022
निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा।
ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।@AnupamPKher @vivekagnihotri pic.twitter.com/Bd72cdPFfM
गौरतलब है कि अपने ही देश में अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों के बलिदान, असहनीय पीड़ा और संघर्ष की सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने आई है. जो एक प्रशंसनीय प्रयास है. धारा 370 की समाप्ति वास्तव में कश्मीरी पंडितों पर हुई त्रासदी और उन गहरे घावों पर मरहम लगाने का निर्णय है. यह निर्णय किस लिए अनिवार्य था? फिल्म देखकर पता चलता है.
'द कश्मीर फाइल्स' की टीम लगातार विभिन्न प्रदेशों की सरकारों से मुलाकात कर रही है. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस टीम ने मुलाकात की थी. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह से भी कश्मीर फाइल्स की टीम मिली थी. भारतीय जनता पार्टी शासित तमाम राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप