लखनऊ: प्रदेश भर के शिक्षक, शिक्षक महासंघ के आह्वान पर स्कूलों में तालाबंदी कर हड़ताल पर रहे. हालांकि हड़ताल का असर व्यापक रहा. तमाम विद्यालय बंद रहे, कुछ खुले भी रहे. शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया. हड़ताल में मथुरा, शाहजहांपुर और लखीमपुर के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक शामिल हुए. शिक्षकों ने एक स्वर से एलान किया कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल करें और प्रेरणा एप को वापस ले.
मथुरा में शिक्षकों का धरना प्रदर्शन
मथुरा के डीआईओएस कार्यालय पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जनपद के सैकड़ों शिक्षक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रेरणा एप और सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. उप जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा. शिक्षकों ने कहा कि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो जेल भरो आंदोलन करेंगे.
प्रियंका महिला शिक्षिका ने कहा कि प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीति के विरोध में एक दिवसीय शिक्षकों का धरना प्रदर्शन आज डीआईओएस कार्यालय पर हो रहा है. शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली की जाए, प्रेरणा एप समाप्त किए जाए. जिला मंत्री मनवीर सिंह ने कहा कि प्रेरणा एप और सरकार की जनविरोधी नीति के विरोध में एक दिवसीय सामूहिक शिक्षकों धरना प्रदर्शन है. पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया.
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से दूर की जाएंगी स्वास्थ्य विभाग की कमियां: स्वास्थ्य मंत्री
शाहजहांपुर में टीचरों ने एक दिन का सामूहिक अवकाश रखा
शाहजहांपुर में 1 दिन की सामूहिक अवकाश रखकर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिले के खिरनी बाग रामलीला ग्राउंड मैदान में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है. शिक्षकों का कहना है कि सरकार उनकी जायज मांगों को सुन नहीं रही है. इसी के विरोध में उन्होंने आज प्रादेशिक आवाहन पर 1 दिन का सामूहिक अवकाश रखा है और स्कूल न जाकर धरना स्थल पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है. अगर उनकी मांगें सरकार नहीं मानती है तो 1 हफ्ते के अंदर वह बड़े आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
लखीमपुर खीरी में स्कूलों में तालाबन्दी कर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी जिले में शिक्षक महासंघ के आह्वान पर सुबह से ही स्कूलों में तालाबंदी हो गई. जिले भर के सैकड़ों प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक छुट्टी लेकर विलोबी मैदान में इकट्ठे हुए. जहां पर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन दिया. शिक्षकों ने कहा कि सरकार मनमानी कर रही है. जबरदस्ती शिक्षकों पर प्रेरणा एप थोपा जा रहा है. डेढ़ लाख से ज्यादा शिक्षकों के भविष्य के साथ सरकार ने पहले ही खिलवाड़ कर दिया है. विद्यालयों का संविलयन करा कर सरकार ने शिक्षकों के साथ धोखा किया है. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव त्रिपाठी ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को जल्द ही नहीं मानती है, तो आगे बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.