लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रेरणा एप को लॉच किया है, जिसके विरोध में शिक्षक बेसिक शिक्षा कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने इस एप को उत्पीड़न करने वाला एप बताया है.
बाराबंकी में प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने बीएसए का किया घेराव
बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा लागू किये गये प्रेरणा एप का शिक्षकों ने जमकर विरोध किया. शिक्षक संसाधनों के अभाव की बात कहते हुए आंदोलन की राह पर हैं. लगातार दो दिन से शिक्षक प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं. गुरुवार को शिक्षकों ने बीएसए का घेराव कर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश भर में दिखा प्रेरणा ऐप का विरोध, शिक्षकों ने सड़क पर उतर किया प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी में शिक्षकों ने कहा- नहीं डाउनलोड करेंगे प्रेरणा एप
जिले में प्रेरणा ऐप को लेकर शिक्षक संगठन पहले से ही लामबंद थे. शिक्षक दिवस को शिक्षकों ने शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस के रूप में मनाया साथ ही प्रेरणा ऐप को शिक्षक के हितों का विरोधी बताया. शिक्षकों ने ऐलान किया कि कोई भी प्रेरणा एप डाउनलोड नहीं करेगा. जिले में सैकड़ो की संख्या में शिक्षकों ने बीएसए ऑफिस पर धरना दिया.
एटा में प्रेरणा एप का नहीं, सेल्फी का विरोध कर रहे शिक्षक
उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रेरणा ऐप को लांच किया है. जिसका पूरे प्रदेश में शिक्षक संगठन विरोध कर रहे हैं. इसी विरोध प्रदर्शन के तहत बीते बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाओं ने जमकर प्रदर्शन किया था. गुरुवार को जीटी रोड स्थित शहीद पार्क में शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप को लेकर अपना विरोध जताया है.
बता दें कि शिक्षक प्रेरणा एप का नहीं बल्कि सेल्फी का विरोध कर रहे हैं. शिक्षकों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी, हम विरोध करते रहेंगे